Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता, “वार्षिक एथलेटिक मीट 2024” शुभारंभ
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता, “वार्षिक एथलेटिक मीट 2024” शुभारंभ, जी सी शुक्ला मंत्री प्रबंधक महाविद्यालय प्रबंध समिति के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि, खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। महाविद्यालय में हर वर्ष खेल से संबंधित सुविधाओं को बढ़ाने पर और उन्हें और उपयोगी बढ़ाने पर कार्य जारी है उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि, अब आपकी बारी है आप अधिक से अधिक संख्या में आकर महाविद्यालय के स्पोर्ट सेंटर से जुड़े और उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक खेलें, क्योंकि खेल आपके जीवन में निखार लाता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके खेल कैरियर तथा जीवन मे तरक्की करने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा ने कहा कि, खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिघात करने वाले भी उतने ही महत्वपूर्ण है जितना कि उनका सपोर्ट करने वाले लोग।उन्होंने महाविद्यालय स्पोर्ट्स ग्राउंड में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से आगे बढ़कर खेलकूद को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि, आज एथलेटिक मीट के 52 वे संस्करण में शिरकत करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।
उप प्राचार्य प्रो के के शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने महाविद्यालय की खेलकूद प्रतिभा तराशने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आयोजिकों को बधाई दी।
समारोह के समापन पर प्रो मधु गौड, संयोजक, एथलेटिक मीट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली एथलेटिक मीट में दौड़, लॉन्ग जंप भला फेक डिस्कस थ्रो सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें विजई छात्र-छात्राओं को दिनांक 8 नवंबर 2024 को समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन, डॉ आर एस चौहान ने किया।
डा अंशुमाली शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष, महाविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड, सभी सदस्य, शिक्षक, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ डी एम त्रिपाठी, डॉ एन के बाजपेई, डॉ सुयश शुक्ला, डा सुमंत सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।