नारसन खेल महाकुंभ 2024 न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

नारसन खेल महाकुंभ 2024 न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

नारसन, हरिद्वार। न्याय स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता 2024 नारसन का प्रथम सोपान 8 नवंबर 2024 से 9 नवंबर 2024 को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का समापन राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन के प्रांगण में संपन्न हुआ इस अवसर पर प्रतियोगिता का समापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कामेश्वर उनियाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल के द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 100 मी मनमोहन ने प्रथम, ईसु ने दूसरा स्थान, तरुण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर में मनमोहन ने प्रथमस्थान, हिमांशु ने दूसरा स्थान, लविश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 400 मीटर में वंश कुमार ने प्रथम स्थान, वंश ने दूसरा स्थान तथा तीसरा स्थान लकी ने प्राप्त किया, 800 मीटर में आयुष कुमार ने प्रथम स्थान, अभिमन्यु ने दूसरा स्थान, हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 1500 मीटर में, निखिल ने दूसरा स्थान प्राप्तकिया, तीसरा स्थान लकी ने प्राप्त किया, 3000 मीटर में आयुष डाबर ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान आरमन दूसरा स्थान तथा वंश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद में अभिमन्यु ने प्रथम, आशु ने द्वितीय तथा तुषार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया कबड्डी बालक में l लाठर देवा हूण तथा वॉलीबॉल में एंबीशन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में लंबी कूद में काजल ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय, तथा प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 3000 मी दौड़ में आयुषी ने प्रथम, रोमानी दूसरा स्थान तथा तीसरा स्थान दीपांशी ने प्राप्त किया, 1500 मीटर में प्रियांशी ने प्रथम, दूसरा स्थान आंचल, तीसरा स्थान अलका ने प्राप्त किया, 800 मीटर में मुस्कान ने प्रथम, हां सर जी दीपांशु ने दूसरा, तीसरा स्थान तीसरा स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया, 400 मीटर में आयुषी ने प्रथम पारुल ने द्वितीय तीसरा स्थान रमा ने प्राप्त किया, 200 मीटर में काजल ने प्रथम रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 100 मीटर में मुस्कान ने प्रथम दीपांशी ने दी थी तथा लक्ष्मी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में सतीश कुमार पवार, वीर सिंह पवार, ठाठ सिंह , आलोक कुमार द्विवेदी, विवेक सिंह, राजीव बालियान, सुशील कोच, सौरभ कुमार, संदीप सालार, अब्दुल रहमान, हिमांशु, रमारानी, गणेश रावत, सुनील कुमार आदि खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया अपना सहयोग दिया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल, प्रतियोगिता प्रभारी सतीश पवार तथा सीआरसी विवेक राठी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *