जौनपुर मिशन शक्ति फेज – 5.0 अभियान तहत शक्ति दीदी/महिला बीट अधिकारी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को निरन्तर किया जा रहा है जागरूक

Getting your Trinity Audio player ready...

*मिशन शक्ति फेज – 5.0 अभियान तहत शक्ति दीदी/महिला बीट अधिकारी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को निरन्तर किया जा रहा है जागरूक

*पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जनपद जौनपुर की मिशन शक्ति टीम/एण्टीरोमियो टीम कर रही महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक*
👉 मिशन शक्ति फेज -5 अभियान के तहत शक्ति दीदी/महिला बीट अधिकारी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को निरन्तर किया जा रहा है जागरूक
👉गांवों/कस्बों व शिक्षण संस्थानों में जाकर महिलाओं/ बालिकाओं व छात्र-छात्राओं को किया जा रहा जागरूक
👉चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक, सुनी जा रही हैं उनकी समस्याएं
👉महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा में सरकार द्वारा चलाये गये कल्याणकारी योजनाओं एवं महिला सुरक्षा में क्रियाशील ट्रोल फ्री हेल्पलाइन नम्बरों का दिया जा रहा जानकारी
👉समस्त थानों की महिला बीट पुलिसकर्मियों व एन्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिर, बाजारों, प्रमुख मार्गो आदि स्थानों पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए की जा रही है निगरानी/चेकिंग
👉एण्टी रोमियो टीम द्वारा प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्टॉफ से संवाद कर छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों व शिकायत पेटिका लगवाने हेतु किया जा रहा प्रेरित ।
👉 सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम के बारे में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया गया ।
➡️”मिशन शक्ति” फेज-5 अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों की शक्ति दीदी/महिला बीट आरक्षियों/ एण्टीरोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बीट/गांव में जाकर चौपाल लगाकर बालिकाओं एवं महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गयी तथा “मिशन शक्ति” के सम्बन्ध में सभी बालिकाओं/महिलाओं को विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया ।
-महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें मनचलों, अराजक तत्वों से निपटने तथा आत्मरक्षा करने के लिए आवश्यक आत्मरक्षात्मक गुण सिखाये गये इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उ0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया ।
➡️मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद जौनपुर के समस्त थानों/एण्टी रोमियो टीम द्वारा पुलिस की पाठशाला/ चौपाल लगाकर जागरूकता के क्रम में विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *