Getting your Trinity Audio player ready...
|
पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों का आवश्यकता अनुसार मेडिकल परीक्षण किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष एवं कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री लेफ्टिनेंट कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की टीम द्वारा कालपी तहसील के ग्राम जोल्हुपुर के श्रीजा उत्सव ग्रह में पूर्व सैनिक सेवा कैंप तथा फरीदाबाद के सुपर स्पेशलिटी मानवता हॉस्पिटल द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन वरिष्ठ पूर्व सैनिक 88 वर्षीय महादेव प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कैंप में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नयन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया कैंप में सबसे पहले उपस्थित पूर्व सैनिकों का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट भर गया इसके बाद कैंप में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों का आवश्यकता अनुसार मेडिकल परीक्षण किया गया एवं उन्हें उनकी बीमारी के अनुसार मेडिकल परामर्श दिया गया उक्त मानवता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हर जिले में आवश्यकता के अनुसार अपना पॉलीक्लिन खोलने पर विचार कर रही है कैंप में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नयन सिंह रावत ने सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया यह भी बताया कि अगर किसी भी सैनिक की कोई भी समस्या है तो वह हमारे पास कभी भी आ सकता है हम उसकी समस्या को समाधान करने के लिए तत्पर हैं उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजन करने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी पूर्व सैनिकों को एकता पूर्वक मिलजुलकर काम करने की सलाह दी इसके बाद संगठन के महासचिव हॉनरी कैप्टन गंगा रामपाल ने फैमिली पेंशन पूर्व सैनिकों के अपंग बच्चों को पेंशन के बारे में विधवा बेटी के लिए पेंशन के बारे में डीएसपी अकाउंट के बारे में डिस्चार्ज बुक एवं पेंशन पेमेंट ऑर्डर के अनुसार उत्तराधिकारी का नाम व जन्मतिथि होने के बारे में एवं पूर्व सैनिकों के बच्चों को को मिलने वाली स्कॉलरशिप के संबंध में सभी को विस्तृत जानकारी दी इसके साथ-साथ कैंप में उपस्थित धर्मगुरु शत्रुघ्न सिंह सेंगर योगाचार्य ने मेडिटेशन एवं मिलजुलकर काम करने पर अपने विचार विमर्श किया इसके साथ-साथ कैंप में उपस्थित सैनिक बंधु कमेटी के उपाध्यक्ष अनारी कैप्टन महेंद्र सिंह संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर आसाराम द्वारा हवलदार सुनील विश्वकर्मा पूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह यादव सूबेदार मेजर बीएस चौहान हवलदार नरेंद्र सिंह आदि ने अपने-अपने विचार विमर्श किया इस अवसर पर सूबेदार रूप रामपाल सूबेदार हरदत सिंह भदोरिया सूबेदार मेजर भोला रामपाल हवलदार गोविंद सिंह सूबेदार मेजर पीएन सिंह सूबेदार बलराम पाल सूबेदार मेजर हरिराम निषाद सूबेदार मेजर लालता प्रसाद हवलदार विजय यादव सूबेदार मेजर प्रेम सिंह नायक मोहर सिंह पाल सूबेदार शिवराज सिंह भदोरिया सहित लगभग आधा दर्जन वीर नारियां एवं एक सैकड़ा पूर्व सैनिक उपस्थित थे अंत में संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर आसाराम दोहरे ने सबका आभार व्यक्त किया तथा सभी उपस्थित पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाओं को जलपान करवाया।