Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजधानी दिल्ली में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यालय का शीघ्र होगा उद्घाटन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक वर्चुअल मीटिंग
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सर्व प्रथम नरेश सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
बैठक अतुल कपूर द्वारा श्री गणेश व माँ सरस्वती वन्दना नमनोपरान्त प्रारंभ हुई। राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण चौहान जी ने
सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया और मीटिंग की अध्यक्षता के लिए देवी प्रसाद गुप्ता जी के नाम का प्रस्ताव किया जिसका करतल ध्वनि से समर्थन किया।
राष्ट्रीय विस्तार में दिल्ली के संयोजक सुखमल जैन ने दिल्ली के कुछ जिले के पत्रकारों से वार्ता हुई है और राष्ट्रीय कार्यालय के उद्घाटन के लिए विधानसभा अध्यक्ष से समय की बात भी हो गई है।
उत्तराखंड के संयोजक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी जनपदों में सम्पर्क किया जा रहा है सम्भवतः मई में एक वृहद शपथग्रहण कार्यक्रम करेंगे।
कर्नाटक संयोजक अतुल कपूर ने बताया कि कई जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार व अन्य पत्रकारों से बात हुई है शीघ्र विस्तार कार्य को मूर्त रूप दिया जायेगा। वहाँ के क्षेत्रीय भाषा के पत्रकारों से भी बात हो रही है।
हरियाणा संयोजक सुनील जांगडा ने कहा कि अभी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नीतियों कार्यशैली से अवगत हो जिला व प्रदेश स्तरीय गठन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी ग्रापए का परिचय दे गठन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य के संयोजक राकेश तिवारी ने कहा कि अभी हाल ही में इन्दौर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान से पहली मुलाकात हुई ग्रापए की कार्य प्रक्रिया उद्देश्य व स्थानीय स्तर पर एसोसिएशन की संगठनात्मक कार्य चर्चा शुरू कर दी है जिसमें शीघ्र ही सफलता मिलेगी।
मध्यप्रदेश राज्य संयोजक राकेश पाण्डेय ने अपने संगठन विस्तार चर्चा में कहा कि अध्यक्ष व महासचिव से हुई वार्तालाप में बताया गया था कि मध्यप्रदेश में अन्य साथी भी है तब उनसे भी सम्पर्क कर आप सभी की सहमति से मध्यप्रदेश राज्य में ग्रापए का विस्तार गठन की कार्यवाही अमल में ला आपको अगली बैठक में अवगत कराया जायेगा।
हरियाणा और उत्तराखंड के प्रभारी डॉक्टर नरेश पाल सिंह जी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मुझे जो जिम्मेदारियां दी थी उसमें पहली बैठक उत्तराखंड में कर वहां की इकाई को गठन करने की प्रक्रिया के तहत शिवेश्वर दत्त पांडे जी को संयोजक बना दिया गया है दूसरे चरण में हरियाणा में जाकर अपने साथी श्री प्रमोद कौशिक जी से वार्ताकार और प्रमोद कौशिक जी ने श्री ने सुनील जांगड़ा जी को वहां का हरियाणा का संयोजक घोषित कराया है जो कुछ ही दोनों में अपने संगठनों में गतिविधियों को पूरा करेंगे इसके अलावा जो भी आदेश होगा उसका पालन करने के लिए तैयार हूंँ।
शंकरदेव तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने शब्दों में कहा कि राष्ट्रीय गठन की प्रक्रिया में प्रदेश गठन से पूर्व हमें प्रत्येक जिले के देहाती क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले पत्रकारों को समाहित करना होगा जिससे जमीनी स्तर पर पत्रकारों से जुड़ प्रदेश की संगठनात्मक गतिविधि को असली जामा पहनाया जा सके। और कहा कि हम अपनी संगठन में प्रक्रिया में भी जब ही सफल होंगे जब हम जमीनी धरातल से जुड़े पत्रकारों, शहरी पत्रकारों और साहित्य क्षेत्र के लोगों को साथ में लेकर चलेंगे। इनके साथ ही उन्होंने धन्यवाद देते हुए अपनी बात को विराम किया।
अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में सभी के विचारों को जान अति प्रसन्नता व्यक्त की सभी साथियों द्वारा अभी तक के किए गए कार्य को अत्यंत सराहना की, सभी जिलों में जमीन स्तर से कार्य बढ़ाने की कार्य प्रक्रिया अति महत्वपूर्ण होती है जिसका हमें विशेष ध्यान रखना है। यह आवश्यक है कि हम ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े पत्रकारों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के पत्रकार या किसी भी साहित्यिक क्षेत्र में हों उन सबको हम साथ लेंगे और जिसमें हम सभी का हित महत्वपूर्ण सुरक्षित होगा। सुनील जांगड़ा की भावनाओं का संदर्भ लेते हुए कहा कि सोशल मीडिया आजकल बहुत प्रभावित है यह बिल्कुल सही है वैसे तो किसी के द्वारा लिखी गई पाती भी जो समाज के विकास में सार्थक संदेश देती हो तो वह भी साहित्यिक क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है और आवश्यक भी यह है कि सबसे पहले हम ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के पत्रकार को साथ में लेकर के उनके हितों, उनके साथ उत्पन्न आक्रामक उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों और उनके साथ होने वाली समस्त पीड़ाओं को ध्यान में रख हम समाहित करें साथ ही हमारा पहला काम गांव शहर और पत्रकारिता कार्य में जुड़े साथियों के विकास की गति देने व अत्याचारों को रोकने के कदम को महत्वपूर्ण प्रमुखता देनी होगी।
संगठन केवल पद सृजन के लिए नहीं बल्कि कार्य संचालन की एक व्यवस्था है दूसरों की पीड़ा के लिए मुखरित करने संवेदना में जीने वालों के लिए लोगों के लिए संवेदना आवश्यक है, दूसरों की पीड़ा को समाज के सामने रख उनका समाधान करने के लिए कार्य करने की एक व्यवस्था है इसके लिए हम सभी को प्रखरता से कार्य करना है सभी अपने-अपने प्रदेशों में पत्रकारिता का, समाज सेवा का, पत्रकार संगठनों में कार्य करने का अनुभव है पत्रकार की पीड़ा में संगठन कभी संगठनात्मक अथवा अन्य किसी भी प्रकार की दीवार को आड़े आने नहीं आने देगा उनके साथ हर संभव खड़ा रहेगा मदद के लिए सदैव तत्पर रहा है जो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गठन से उद्देश्य को लेकर जो चला है वह सदैव ही इसका उद्देश्य रहेगा। ग्रापए के कार्य में उपस्थित जितने भी जिम्मेदार हैं उतने ही हम सभी भी पारिवारिक भावनाओं के साथ उसे आगे बढ़ाने में तत्पर रहेंगे यही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सभी का स्वागत करते हुए जो सहयोग रहा जो उनका संगठन और पत्रकारों के निमित्त सोच भावना रही उसके लिए हमारा कोटि-कोटि धन्यवाद।
कल लखनऊ में अतुल कपूर के संयोजन में शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट पत्रकारिता सभागार में वहाँ के प्रोफेसर विवेक मिश्रा को अनन्त शुभकामनाएँ और यह संदेश अतुल कपूर उन तक पहुंचा दें यह हमारी भावना है।
अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए कार्य को पारिवारिक भावना की तरह ले उसमें जुटें और अच्छी सफलता प्राप्त करें। इन्हीं आशाओं के साथ धन्यवाद देते हुए अग्रिम कार्य योजना में प्रभावी कदम बढ़ायें।
वर्चुअल मीटिंग के सफलतापूर्वक संचालन के लिए शंकर देव तिवारी ने नरेश कुमार सक्सेना का कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने बैठक में अनेक महत्वपूर्ण बिन्दु रख चर्चा की। नरेश सक्सेना ने बैठक उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।