Getting your Trinity Audio player ready...
|
24 नवम्बर- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏
नाम पाहरू दिवस निसि
ध्यान तुम्हार कपाट ।
लोचन निज पद जंत्रित
जाहिं प्रान केहिं बाट ।।
( सुंदरकांड , दो. 30)
राम राम 🙏🙏
श्री हनुमान जी श्री सीता जी का पता लगाकर लंका से लौट आए हैं । राम जी हनुमान जी से पूछते हैं कि सीता कैसे वहाँ अपने प्राणों की रक्षा करती है ।हनुमान जी कहते हैं कि आपका नाम दिन रात पहरा देने वाला है, आपका ध्यान ही किवाड़ है, नेत्रों को अपने चरणों में लगाएँ रहती हैं , यही ताला लगा है , फिर प्राण निकले भी तो कैसे निकलें ।
श्री राम जी का ध्यान कर राम नाम रटें , राम जी का ध्यान व राम नाम आपको हर पल सुरक्षित रखेगा । सुरक्षा के अन्य उपायों में चूक हो सकती है परंतु राम नाम आपको अभेद्य सुरक्षा प्रदान करेगा । अतएव ! जय राम राम, जय राम राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ