उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक ने हरपालपुर थाने के भवन का किया शिलान्यास

Getting your Trinity Audio player ready...

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक ने हरपालपुर थाने के भवन का किया शिलान्यास
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
शनिवार को राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी व विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू द्वारा हरपालपुर में पुलिस थाने के प्रशासनिक एवं आवासीय भवन का शिलान्यास व भूमिपूजन किया गया। राज्यमंत्री व विधायक, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भूमि पूजन यज्ञ में भाग लिया। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की प्रक्रिया पूरी की। भूमि पूजन यज्ञ के उपरांत अतिथिगण ने उदघाटन शिलापट का अनावरण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राज्य मंत्री उच्च शिक्षा ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए अच्छी कानून व्यवस्था जरूरी है। सरकार पुलिस को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कारण लोग आज न्याय मांगने के लिए लखनऊ नहीं जाते हैं। आज का उदघाटन एक अदभुत क्षण है। उन्होंने विधायक को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज का क्षण इस क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व क्षण है। 25 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले भवन से हमारे पुलिस कर्मियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। कटरी क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। विगत बाढ़ में जिलाधिकारी की सक्रियता व उद्योगों की स्थापना के लिए उनके प्रयासों की उन्होंने सराहना की। राकेश मिश्रा ने मंच का संचालन किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अनोखे लाल कश्यप व अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *