Getting your Trinity Audio player ready...
|
14 दिसंबर- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏
उमा राम सम हित जग माहीं ।
गुरु पितु मातु बंधु प्रभु नाहीं ।।
सुर नर मुनि सब कै यह रीती ।
स्वारथ लागि करहिं सब प्रीती ।
( किष्किंधाकांड 11/1)
राम राम 🙏🙏
राम जी ने बालि को मारकर सुग्रीव को राजा और अंगद को युवराज बना दिया है । शिव जी कहते हैं कि पार्वती! जगत में राम जी जैसा हितैषी गुरु , माता पिता , बंधु व स्वामी कोई नहीं है । देवता , मनुष्य और मुनि सबकी यह रीति है कि ये सब स्वार्थ के लिए प्रेम करते हैं ।
राम जी को आपसे कुछ नहीं चाहिए, इस जगत में आपने अब तक सबसे ब्यवहार करके देख लिया है , एकबार राम जी से ब्यवहार करके देखें , फिर केवल राम जी से ही व्यवहार करना चाहेंगे । अतः लगें, राम जी में लगें, राम राम करें । अस्तु! जय राम जय राम जय जय राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ