पेंशनर्स परिकल्प का विमोचन समारोह सम्पन्न और वरिष्ठ पेंशनर्स सम्मानित हुए

Getting your Trinity Audio player ready...

पेंशनर्स परिकल्प का विमोचन समारोह सम्पन्न और वरिष्ठ पेंशनर्स सम्मानित हुए
———————————
लखनऊ स्थित कृषि भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन भव्यता के साथ आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री दुर्गा शंकर मिश्र,पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित एवं श्री शिवशंकर द्विवेदी द्वारा सम्पादित पत्रिका “पेंशनर्स परिकल्प 2024” का विमोचन किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री के रवीन्द्र नायक, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग भी उपस्थित थे।
यह पत्रिका वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित की जा रही है जिसके सम्पादक श्री शिवशंकर द्विवेदी के साथ अन्य सहयोगी रहे हैं। वर्तमान पत्रिका के सम्पादन में श्री सुरेन्द्र विक्रम अस्थाना ने भी सम्पादक की भूमिका निभाई है।
विमोचन समारोह में 93 वर्षीय वरिष्ठतम सदस्य श्री घनश्याम नारायण श्रीवास्तव को “पेंशनर्स शिरोमणि” तथा एसोसिएशन के हित में सक्रिय भूमिका निभाने वाले श्री ओंकार नाथ तिवारी को “पेंशनर्स गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त के अतिरिक्त 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 05 अन्य अधिकारी श्री बराती लाल, विशेष सचिव,श्री जे.बी.सिंह, उपसचिव,श्री टी.एस. शर्मा, अनुभाग अधिकारी, श्री नागेन्द्र नाथ वर्मा अनुभाग अधिकारी एवं श्री गिरीश विक्रम श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि “पेंशनर्स शिरोमणि सम्मान” स्वर्गीय आचार्य शिवनाथ द्विवेदी साहित्याचार्य की स्मृति में तथा “पेंशनर्स गौरव सम्मान” स्वर्गीया श्रीमती राजकिशोरी द्विवेदी की स्मृति में श्री शिवशंकर द्विवेदी, सम्पादक “पेंशनर्स परिकल्प “के सौजन्य से दिये गये हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने समारोह में उपस्थित वरिष्ठ पेंशनर्स के सक्रिय, स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की तो
पत्रिका के सम्पादक श्री शिवशंकर द्विवेदी ने जीवन को मूल्यवान बताते हुए उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आधार व्यक्त किया कि एसोसिएशन द्वारा उन्हें पेंशन शिरोमणि तथा पेंशनर्स गौरव सम्मान के सौजन्य का अवसर देकर सम्मानित होने मार्ग प्रशस्त किया गया है। उल्लेखनीय है उक्त दोनों सम्मान श्री द्विवेदी के पिता और मां की स्मृति में दिये गये हैं।
यह भी उल्लेखनीय है कि श्री शिवशंकर द्विवेदी,सम्पादक पेंशनर्स परिकल्प ने इस अवसर पर अपनी प्रकाशित कृति, “अ-मोक्ष : एक प्रस्तुति” की एक प्रति मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र तथा नव प्रकाशित काव्य संग्रह कृति “जीवन के स्वर” की एक प्रति श्री राधेश्याम ओझा,उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के करकमलों देते हुए दोनों का सारस्वत सम्मान भी किया।
समारोह में उपस्थित पेंशनर्स के साथ मुख्य सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत श्री श्याम सुन्दर अग्निहोत्री, संरक्षक ने किया तो धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री पी के शर्मा,अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अगले वर्ष फिर से इसी तरह मिलने की प्रत्याशा व्यक्त की। समारोह का भव्यता के साथ संचालन श्री एन पी त्रिपाठी, सचिव ने के किया।
शिव शंकर द्विवेदी,
सम्पादक,
पेंशनर्स परिकल्प।
9454412786

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *