Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तर प्रदेश महोत्सव में सृजन झंकार द्वारा शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति
कथक और भरतनाट्यम से सजी शाम, उमड़ी दर्शकों की भीड़
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सीतापुर रोड, भिठौली सर्कस ग्राउंड पर चल रहे 9वें उत्तर प्रदेश महोत्सव के चौथे दिन सृजन झंकार डांस एकेडेमी के संयोजन में शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में LIU इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह उपस्थित रहे।
शास्त्रीय नृत्य सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत इशिका श्रीवास्तव ने मेरे ढोलना पर शानदार प्रस्तुति देकर की। शुभम द्वारा लवकुश रामायण पर जब प्रस्तुति दी गयी तो सब मंत्रमुग्ध हो गए। शुभम ने शिव वंदना प्रस्तुत की। इशिका ने सजदा मेरा सजदा पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मायरा द्वारा गणेश श्लोक पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रेरणा शुक्ला ने सरस्वती वंदना पर शानदार प्रस्तुति दी। सभी
दोपहर से ही दर्शकों की भारी भीड़ का आना शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आये उत्पाद के स्टाल ना केवल लोगों को लुभा रहे हैं बल्कि उत्सव में सिंगापुर एयर लाइंस के मॉडल विमान से प्रवेश करने वाले दर्शक रोमांचित महसूस कर रहे है। अनेक प्रकार के सेल्फी पॉइंट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
इस अवसर पर डॉ अमित सक्सेना, डॉ अर्चना सक्सेना, रोमा श्रीवास्तव, अनूप सक्सेना, मोहित श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मोहन, विजय गुप्ता, दिनेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।