श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

21 दिसंबर- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय। 🙏

यह कलिकाल मलायतन
मन करि देखु बिचार ।
श्रीरघुनाथ नाम तजि
नाहिन आन अधार ।।
( लंकाकांड , दो. 121)
राम राम 🙏🙏
लंकाकांड की फलश्रुति बताते हुए गोस्वामी जी अपने मन से पूछते हैं कि अरे मन ! विचार करके देख , यह कलिकाल पापों का घर है , इसमें रघुनाथ जी के नाम को छोड़कर पापों से बचने के लिए दूसरा कोई आधार नहीं है ।
यह कलियुग पापों का घर है , इसी में हम सब का वास है इसलिए हम सब पाप युक्त हैं । एक राम नाम ही है जो इस पाप घर से हमें मुक्ति दिला सकता है , हमें बाहर निकाल सकता है । अतः राम अपनाएँ, राम नाम अपनाएँ । अथ ! जय राम राम , जय राम राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *