Getting your Trinity Audio player ready...
|
पत्रकार अनुराग श्रीवास्तव बनाये गए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उ०प्र० के जिला कार्यकारी अध्यक्ष : शुभ चिंतकों में ख़ुशी की लहर
देश की उपासना ब्यूरो
जौनपुर : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उ०प्र० के प्रादेशिक कार्यसमिति की एक बैठक जनपद जौनपुर में दिनांक 20.12.2024 को सम्पन्न हुई जिसमे संगठन के विस्तार और मजबूत बनाए जाने पर चर्चा हुई, चर्चा के दौरान एक सदस्य ने पत्रकार अनुराग श्रीवास्तव को जनपद का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर बैठक में उपस्थित सभी लोगों के सर्वसम्मत से लिए गए निर्णय के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ० इन्द्रसेन श्रीवास्तव के अनुमोदन उपरान्त जनपद निवासी पत्रकार अनुराग श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जौनपुर का जिला कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद उक्त जानकारी मिलते ही नवनियुक्त जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव के समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और लगातार समर्थकों द्वारा शुभकामनाएं संदेश भेजे जा रहे हैं।
नवनियुक्त जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव ने महासभा के समस्त उच्च पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की गतिविधियों, कार्यक्रमो, आयोजनो के साथ ही महासभा के लक्ष्य, उद्देश्य, सिद्धान्त एवं नीतियों का प्रचार-प्रसार, और विस्तार, गतिशीलता एवं सशक्तिकरण का कार्य करते हुये अपनी व अपने महासभा की गरिमा को बनायें रखेंगें, और पूरी क्षमता के साथ महासभा को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।