मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पेयजल एवं जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।मुख्य विकास अधिकारी  अनिता यादव की अध्यक्षता में द्वारा पेयजल एवं जिला स्वच्छता समिति की बैठक की गई! जिसमें अधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय के रखरखाव हेतु समूहों के शत-प्रतिशत गठन एवं उनके मानदेया के भुगतान हेतु निर्देशित किया गया।एन एच ई शौचालयों के अंतर्गत शत प्रतिशत फील्डिंग 1 सप्ताह में पूर्ण कराने एवं व्यक्तिगत लाभार्थियों को सोमवार तक अधिक से अधिक संख्या में धन आवंटित करने के निर्देश दिए गए!पूर्व में विद्यालय कायाकल्प के अंतर्गत कराई जा रही बाला पेंटिंग को 20 विद्यालय प्रति विकासखंड लेते हुए 220 नए विद्यालयों को टारगेट बेस् पर लेने के निर्देश दिए गए।विकासखंड सोहावल के ग्राम पंचायत पिलखावा में गोवर्धन योजना के अंतर्गत
कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र निर्माण हेतु डी.पी.आर शासन स्तर पर प्रेषित करने एवं शासन के अनुमोदन के पश्चात इसे गुणवत्तापूर्ण स्थापित करने के निर्देश दिए गए! गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अनुश्रवण एवं मूल्यांकन हेतु बनाए गए अयोध्या एम.आई.एस पर बनने वाली डिजिटल डायरी एवं लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने एवं शासन स्तर पर प्रेषित करने के निर्देश महोदय द्वारा दिए गए!
जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत कार्यरत मैन पावर मानदेय भुगतान हेतु समिति ने शासन स्तर से चयनित हो रही एजेंसी के चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक जिला स्वास्थ्य समिति से मानदेय देने का अनुमोदन किया!
समिति बैठक में मुख्य रूप से परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप निदेशक सूचना, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि समिति के सदस्य एवं जिला समन्वयक राकेश सिंह, अविरल पाठक,  स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *