फर्रुखाबाद के नीब करौरी मंदिर में लक्ष्मी नारायण की मूर्ति स्थापित

Getting your Trinity Audio player ready...

आर. एल. पाण्डेय लखनऊ. भक्तों के भगवान पूज्य बाबा नीब करौरी महाराज की तपोभूमि नीब करौरी आश्रम मंदिर (फर्रुखाबाद) में गुरुवार को विधि विधान से पूजा पाठ कर बहुप्रतीक्षित लक्ष्मी नारायण जी की दिव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। साढ़े तीन फिट लम्बी सफ़ेद संगमरमर की यह मूर्ति जयपुर (राजस्थान) निवासी व गुरुदेव महाराज के परम् भक्त राधेश्याम चतुर्वेदी ने मंदिर में स्थापित करवाई है। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर से आये सैकड़ों भक्तजनों ने पूर्णाहुति में हिस्सा लेकर मंदिर में सभी देवी – देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।नीब करौरी आश्रम मंदिर के मुख्य पुजारी त्यागी जी महाराज ने बताया कि लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया। उन्होंने बताया कि पूज्य बाबा जी के अनन्य भक्त जयपुर के रहने वाले राधेश्याम चतुर्वेदी, धर्मपत्नी प्रमिला चतुर्वेदी, बेटे प्रतीक व प्रणव, बहू रानी व श्वेता, पौत्र अवध, पौत्री आद्या व आराध्या तथा अन्य परिजनों व पांच आचार्यों के साथ दो दिन पहले मंदिर में आ गये थे। उसी दिन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के विधान का श्रीआरम्भ हो गया। त्यागी जी ने बताया कि पहले से बने मंदिर में गुरुवार की सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर मंत्रोच्चारण के साथ लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गयी।गुरुदेव महाराज के कृपा पात्र श्री चतुर्वेदी ने बताया कि फर्रुखाबाद जनपद के नीब करौरी मंदिर में लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति की स्थापना बाबा जी के निर्देश पर हुई है।उन्हें गुरुदेव के निर्देश के साथ ही आशीर्वाद भी मिला जिससे यह पुण्य संकल्प पूरा हो सका। उन्होंने समारोह में स्थानीय भक्तों के अलावा दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व प्रयागराज आदि शहरों से आये भक्तजनों का आभार जताया. कार्यक्रम के बाद सभी श्रद्धालु जनों ने बाबा जी द्वारा गोबर व चिकनी मिट्टी से दीवार पर बनाई हनुमान जी की मूर्ति, जमीन के नीचे बनी गुफा व बाबा जी की मूर्ति के दर्शन किये और मंदिर परिसर में अन्य भक्तजनों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया। बाद में, लखनऊ से आये आध्यात्मिक मासिक पत्रिका के सम्पादक नरेश दीक्षित व उनकी पत्नी नीलम दीक्षित ने उन्हें गुरुदेव भगवान का मढ़ा चित्र भेंट किया जिसे उनके बेटे प्रतीक चौबे की आईटी सेक्टर की कंपनी आई ग्लोब सोल्यूशन के हैदराबाद में पहली अगस्त से शुरू होने वाले दफ्तर में लगाया जाएगा।लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में स्थानीय भक्त अबशेष वर्मा, राकेश यादव व अमित गुप्ता,दिल्ली से शैलेन्द्र सक्सेना, मुरादाबाद से दिनेश भरद्वाज, आंवला (बरेली) से प्रमोद ठाकुर, प्रयागराज से चित्रगुप्त वार्ष्णेय, राजेंद्र श्रीवास्तव, भदोही से शिव शंकर ठठेर, लखनऊ से आशीष दीक्षित, सीमा दीक्षित, सुमन मिश्रा, राजीव, धर्मेंद्र सक्सेना, रमेश शर्मा, आलोक श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ध्रुव कुमार जगधारी, माधुरी श्रीवास्तव, अमिय रानी सिंह, आदेश प्रताप सिंह, ललित श्रीवास्तव आदि भक्तजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *