Getting your Trinity Audio player ready...
|
भोजन वितरित कर मनाया गया लोहडी का त्यौहार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लोहडी के त्यौहार के शुभ अवसर पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज में जन समाज सेवा संस्था द्वारा वितरित किया गया भोजन।
इस अवसर पर जन समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष रनजीत सिंह ने वहां इलाज करा रहे मरीजों का हालचाल लिया एवं उनके परिजनों के साथ मिलकर वीर कमलजीत सिंह जी ने परमपिता परमेश्वर के चरणों में सबके भले की अरदास की संस्था के कर्मठ सदस्य सुनील कुमार अग्रवाल ने गेट पर कार्य कर रहे सिक्योरिटी गार्ड एवं स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि समस्त स्टाफ ने इस सेवा में अपना बहुत सहयोग दिया जिससे हम सबको वहां लंगर बांटने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई जिसके लिए वहां के समस्त स्टाफ के आभारी हैं सरदार अमन सिंह ने कहा कि लोहडी एक समाजिक पर्व है यह पंजाबी समाज के लोग बेटे की शादी की पहली लोहड़ी या बच्चे के जन्म की पहली लोहडी बड़ी खुशी एवं उल्लास के साथ मनाते है। लोहड़ी पंजाब की लोक संस्कृति का महत्तवपूर्ण त्यौहार है। रेनू श्रीवास्तव जी ने इस कहा कि त्यौहार को पूरे भारत में मनाया जाता है पर पंजाब में इस त्यौहार को बहुत बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। पूरे वर्ष भर को इस त्यौहार का इन्तजार रहता है, पर विशेष रूप से घर में नवविवाहिता एवं नवजात शिशु के आते ही लोहड़ी के त्यौहार की प्रतिक्षा की जाती है। ये दोनों लोहड़ी के शगुन का केन्द्र होते है। संस्था के अध्यक्ष ने वहां पर उपस्थित मोरीज एवं मरीजों के परिजनों समस्त भारतवासियों को लोहड़ी की बधाई दी।