Getting your Trinity Audio player ready...
|
अखिल भारतीय कोरी समाज संस्थान की राष्ट्रीय, प्रदेश व जिले की मासिक बैठक सम्पन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ: अखिल भारतीय कोरी समाज संस्थान की राष्ट्रीय, प्रदेश, व जिले की मासिक बैठक आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को एपीएम पैलेस, पॉवर हाउस चौराहा विकास नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थान के अध्यक्ष राम सागर भारती (कोरी) ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा हमारा समाज अभी बहुत पिछड़ा है, ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो गरीबी झेल रहे, उनके पास रोजगार नही है न ही पास खाने को नही है उन्हे राशन तक नही मिल पा रहा। लोगो की ऐसी गरीबी स्तिथि में सुधार के लिए उन्होंने सरकार से अपील किया की सरकार ऐसे लोगो पर ध्यान दे और रोजगार उपलब्ध कराये। देश व प्रदेश के तमाम जनपदो से पहुंच कर कोरी समाज के लोगो ने बैठक में भाग लिया जिसमें आगे की रणनीति के लिए विचार विमर्श किया गया। संस्थान के अध्यक्ष सागर भारती ने बताया संस्थान समाज के मूक बधिरो, दिव्यांग, दलितों, अल्पसंख्यको, एंव शोषित वर्ग के लोगो के लिए काम करता है उन्होंने संस्थान से जुड़ने की अपील किया और कहा संस्थान से जुड़े लोगो की हक़ के वो आंदोलन कर हर लड़ाई लड़ेंगे। बैठक में उन्होंने यह भी कहा की भारत में सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रो में उनकी टीम बाबा साहब को लेकर सविंधान के हिसाब से लोगो के लिए कार्य कर रही है। सरकार से पत्राचार कर तथा अखिल भारतीय कोरी समाज संस्थान के डोनेशन से लोगो की मदद की जाती है। बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कोरी समाज संस्थान के नीतीश यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आशीष यादव राष्ट्रीय सचिव, मंजू देवी कोषाध्यक्ष, सतीश विश्वकर्मा राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य, मोहम्मद शकील नगर अध्यक्ष (लखनऊ), राजेश राष्ट्रीय महासचिव, संजय कोली प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र., पूनम कोली महिला सभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष,
मिथिलेश कोली महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष, मध्य प्रदेश, गंगाराम कोली प्रदेश अध्यक्ष, आयुष कोली सदस्य युवा समिति, पंकज कोली सदस्य युवा समिति, तुलसी राम कोली सलाहाकार मध्य प्रदेश, अजय कोली ब्लॉक अध्यक्ष मध्य प्रदेश, अमन कोली मीडिया प्रभारी मध्य प्रदेश, मुकेश कोली सदस्य मध्य प्रदेश शामिल थे।