Getting your Trinity Audio player ready...
|
रघुनाथपुरा की शिव गौशाला में लगे निशुल्क चिकित्सा शिविर में 472 रोगी लाभान्वित हुए
गुढ़ागौड़जी, 28 जनवरी। संकलन,संदीप।
रघुनाथपुरा के स्व. मुकेश रेपस्वाल की याद में शिव गौशाला में विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर लगाया गया। जिसमें 472 रोगी लाभान्वित हुए। सुमेर सिंह रेपस्वाल ने बताया कि शिविर में 113 लोगों ने जांच करवाई। वीरेंद्र रेपस्वाल ने बताया कि शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जोगेंद्र गढ़वाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मिला, नशा मुक्ति एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन कुलहरि, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक झाझड़िया, जनरल फिजीशियन डॉ. विकास चौधरी, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक ने सेवा दी। रेपस्वाल ने बताया कि शिविर में मरीजों के लिए एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध रही। साथ ही आंखों की फेको मशीन द्वारा एवं पेशाब, खून, बीपी, शुगर और ईसीजी की जांचे निशुल्क हुई। इससे पहले शिव गौशाला में गायों के लिए सवामणी की गई। रघुनाथपुरा मुख्य बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बैठने के लिए पांच कुर्सी रखी गई। रघुनाथपुरा गांव के नवयुवक मंडल द्वारा घोषणा की गई कि कभी भी किसी को रक्तदान को आवश्यता होती तो मंडल की टीम रक्तदान करेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जिप सदस्य अजय भालोठिया, पंस सदस्य बसंत चौधरी, पूर्व जिप सदस्य राजेंद्र केड, पूर्व जिप सदस्य राजीव गौरा, पूर्व सरपंच फोरम जिलाध्यक्ष विजयपाल भाटीवाड़, रघुनाथपुरा सरपंच सजंय नेहरा, पोसाना सरपंच प्रतिनिधि अमित ढेवा, गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया, उदयपुरवाटी तहसीलदार रजनी यादव, उदयपुरवाटी थानाधिकारी कस्तूर वर्मा, भाजपा नेता वीरपाल सिंह शेखावत, सुशील मलसरिया, सुरेंद्र रसगनिया, प्रोफेसर रामकुमार सिंह रेपस्वाल, डॉ. शिवताज सिंह रेपस्वाल, शिक्षाविद हवासिंह भूरिया आदि मौजूद थे।