Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 28 जनवरी, 2025 (सू0वि)- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में प्रदूषण निष्पादन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में बसूही नदी के डी-सिल्टिंग का कार्य, तटों के सुदृढीकरण एवं बसुही नदी व वरुणा नदी के संगम के 100 मीटर पूर्व कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड के निर्माण कार्य की गति को तीव्र कर समयसीमा के भीतर पूर्ण करने तथा नदी के तटों पर वन विभाग द्वारा पौधरोपण किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। प्रभागीय वनाधिकारी सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा अवगत कराया गया कि बसुही नदी के बांधों पर लगभग 8000 पौधों का पौधरोपण किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 अरुण कुमार यादव, एक्सईएन सिंचाई विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।