Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार।
जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम 14 अगस्त को भव्य रूप से मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए जनपद स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिये हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि जिला युवा कल्याण अधिकारी को तिरंगा यात्रा के तहत 75 साइकिल सवार वॉलेंटियर की ओर से साइकिल के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी नगर सहित सभी उप जिलाधिकारियों की ओर से जनपद में स्वतंत्रता संग्राम सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया जायेगा।जिलाधिकारी ने अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक को चित्रकार शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों की आजादी के रंग तूलिका के संग कार्यक्रम तथा काव्य गोष्ठी के जरिये स्थानीय बोलियों में स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित काव्य पाठ कराने को कहा है। उन्होंने उपनिदेशक अन्तरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संग्रहालय परिसर में दीपोत्सव के कार्यक्रम दिये जाने के निर्देश दिये है।