Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर।शाहगंज पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय आईबीएम के विभागाध्यक्ष नें गौ सेवा हेतु सहयोग में रु 50000 का चेक लोक कल्याण पीठ न्यास को अनुदान दिया गया, ताकि वहां गायों की सेवा व रहने के लिए निर्माण कार्य में उपयोग किया जा सके। समाज सेवक डॉक्टर विक्रम देव आचार्य नें गायों की सेवा करनें वाले एक व्यक्ति सुदर्शन विश्वकर्मा समाजसेवी निवासी भुवालीकपुर खतीरपुर भैंसा सराय ख्वाजा जौनपुर जिनके पास 50 गाय रहती थी और रहने खानें की उचित व्यवस्था नहीं थी, जिसकी जानकारी आचार्य को हुई तो सुदर्शन विश्वकर्मा से 12 हजार रु का चेक उनको देकर वहां से सभी गायों को लोक कल्याण पीठ न्यास आश्रम मे गो सेवा के लिए समर्पित किया गया।