Getting your Trinity Audio player ready...
|
डीएम ने वार्ड नंबर एक महादेव झारखंडी के सभी कच्ची गलियों में सड़क बनाने का दिया निर्देश
चौपाल लगाकर क्षेत्र की सुनी समस्याएं
कहीं भी खुले में कूड़ा दिखा तो की जाएगी कार्रवाई।
गोरखपुर के डीएम विजय किरन आनंद ने शहर के वार्ड नंबर एक स्थित भैरोपुर में चौपाल लगाकर वार्ड की समस्याओं को सुनने के साथ ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी फीडबैक लिया। महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक का निरीक्षण कर वहां सड़क, जल निकासी, सफाई आदि व्यवस्था भी जांची। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अफसरों को सात दिन का मौका दिया। साथ ही दो टूक शब्दों में चेताया भी कि तय अवधि के भीतर मामलों का निस्तारण नहीं हुआ तो फिर चेतावनी नहीं दूंगा। सीधा सस्पेंड कर दूंगा।
महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक के निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर निगम व डूडा के अभियंताओं को सर्वे कर वार्ड की सभी कच्ची गलियों में सड़क का निर्माण कराया जाए।