एसएसपी अयोध्या ने वाहन चोर गिरोह का खुलाशा कर किया सराहनीय कार्य

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या)जिले के कोतवाली अयोध्या पुलिस ने मुंबई से अयोध्या आकर चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इसका खुलासा करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि इसमे शामिल आरोपी कार का शीशा तोड़ सामान चुराते थे।वही कड़ी पुलिस ने 12 दिसंबर को अयोध्या के सरयू पुल पर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर की चोरी का खुलासा कर इस गिरोह का अनावरण किया है।इस मौके पर उन्होने बताया कि पुलिस ने कार से चोरी के करीब दस लाख रुपये के जेवर, 33 हजार रुपये नकद रिकवरी का दावा किया है।उन्होने बताया कि 12 दिसंबर को प्रयागराज के अशोक नगर कैंट के रहने वाले अरुण श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ अयोध्या में एक शादी समारोह में भाग लेने आए थे। रात करीब आठ बजे अपनी कार सरयू पुल के पास खड़ी करके सभी सरयू पूजन को गए थे। लौट कर आए तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था व रखा बैग गायब था। पीड़ित ने बैग में करीब दस लाख रुपये के जेवरात के साथ 33 हजार रुपये नकद चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी।एसएसपी शैलेश पांडेय ने स्वयं अपनी निगरानी में सीओ अयोध्या राम कृष्ण चतुर्वेदी, सीओ ट्रैफिक राजेश तिवारी, एसओजी प्रभारी रतन शर्मा व कोतवाल अयोध्या देवेंद्र पांडेय की टीम को लगाया था।एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय लोगों द्वारा बनवाए स्कैच के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। शुक्रवार की सुबह घटना में शामिल चार लोगों कों कांशीराम कालोनी के पास सं गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी किए करीब दस लाख के जेवर, 33 हजार नकद, एक तमंचा व चोरी में प्रयुक्त की गई कार बरामद हुई। आरोपियों की पहचान रहीमुल अंसारी निवासी गांव नांचा थाना बेला जनपद सीतामढ़ी, बिहार, उपेंद्र सोनी निवासी ठठेरिया थाना हरैया, बस्ती, रोहित पांडेय निवासी बडहर थाना हरैया, बस्ती व शिखर मिश्रा निवासी फरेंदा थाना हरैया जनपद बस्ती के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपी मुंबई में रहते थे, वहां उनके पास फ्लैट, कार आदि भी है।मुंबई से आकर अयोध्या व अन्य धार्मिक स्थलों पर खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी करते थे। इसके बाद वापस मुंबई भाग जाते थे। इनका एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना रहीमुल अंसारी है। गिरोह ने थाना कैंट अंतर्गत भी एक कार का शीशा तोड़कर चोरी की वारदात की थी।उन्होने  बताया कि मुंबई से अयोध्या के नेटवर्क को तलाश जा रहा है।इस तरह की वारदात कहां-कहां की है, इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर के कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *