चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धि के बाद राजनीति की ओर बढ़ते डॉ शेखर के कदम

Getting your Trinity Audio player ready...
हरदोई।हरदोई और शाहजहाँपुर जिलों में चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र में डॉ सोम शेखर दीक्षित का नाम एक बड़ी उपलब्धि के रूप में जाना जाता है।चिकित्सा और शिक्षा में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद डॉ शेखर ने सक्रिय राजनीति की ओर अपने कदम बढ़ाए है।उनका मानना है कि समाज की सेवा के लिये राजनीति एक बड़ा माध्यम है और वे स्वच्छ और पारदर्शी राजनीति के पक्षधर है।

    हरदोई और शाहजहाँपुर जिलों में खासी पकड़ रखने वाले डॉ सोम शेखर दीक्षित ने दोनों जिलों में अपने कार्यो से लोगो के हितों में बड़ा कार्य किया है।अब इन दिनों उनका फोकस शाहाबाद क्षेत्र की राजनीति पर है।शाहाबाद क्षेत्र के लोगो के लिये डॉ सोम शेखर दीक्षित जहाँ शेखर हॉस्पिटल के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में सदैव मददगार साबित हुए वही शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से काफी समय पहले ही अंग्रेजी माध्यम के दो स्कूलों की स्थापना करके उन्होंने क्षेत्र में नाम कमाया।ज्ञात हो कि कोरोना काल मे जहाँ बड़े बड़े डॉक्टर मरीजो के इलाज करने में परहेज करने लगे थे वही एक मात्र डॉक्टर शेखर ने शाहाबाद सहित तमाम क्षेत्रो के सैकड़ो मरीजो को बेहिचक अपने अस्पताल में भर्ती करके उनका इलाज करके उनका जीवन सुरक्षित किया।और उन्होंने इस विप्पति काल मे कोरोना पीड़ितों के लिये 10 लाख की सहायता राशि भी मुख्यमंत्री को भेजी थी।अब डॉ सोम शेखर का मानना है कि चिकित्सा और शिक्षा के बाद वे अब राजनीति को स्वच्छ और पारदर्शी बनाकर उसके माध्यम से समाजसेवा करना चाहते है जिसके लिये उन्होंने शाहाबाद क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा की प्रत्याशिता की दावेदारी की है।उनका कहना है कि अगर पार्टी मौका देगी तो वे शाहाबाद क्षेत्र के लिये कुछ अच्छा करने की कोशिश जरूर करेंगे।डॉ शेखर ने तीन माह में शाहाबाद विधानसभा के अधिकतर गांवो में स्वयं घर घर जाकर जनसम्पर्क भी किया है जो उनकी सक्रियता को दर्शाता है।वही जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों को एक योग्य डॉक्टर को अपने बीच पाकर उनसे स्वास्थ्य परामर्श का भी लाभ मिल रहा है।डॉ शेखर ने कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व से प्रभावित है और पार्टी को अपनी सेवा देना चाहते है।ज्ञात हो कि शाहाबाद क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशिता को लेकर अभी तक लगभग एक दर्जन नामो की चर्चा चलती रही है लेकिन डॉ सोम शेखर की दावेदारी से उनका नाम ऊपर की पंक्ति में शामिल माना जा रहा है और कई बड़े भाजपा नेताओं से उनके अच्छे संबंध को भी उनकी मजबूत दावेदारी का प्रबल मूक समर्थन माना जा सकता है।उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष नलिन गुप्ता,भूरे त्रिवेदी,कमल शुक्ला सहित तमाम राजनैतिक लोगों ने डॉ शेखर के प्रति अपना समर्थन जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *