Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना रौजा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी के ट्रैक्टर सहित शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उमाकान्त श्रीवास्तव देश की उपासना
शाहजहाँपुर
पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द की सख्ती के कारण अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के कारण थाना रौजा पुलिस को सफलता मिली है ।
वृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग निवासी राजेन्द्र पुत्र श्यामलाल ने थाना पर कुबोटा ट्रेक्टर चोरी होने की सूचना देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसको लेकर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा के नेतृत्व मे थाना रौजा पर तैनात उप निरीक्षक धर्मेन्द्र गोस्वामी एवँ आरक्षी सोनू ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हुए मुखबिरों का जाल बिछाकर शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे मुखबिर की सूचना पर दयुरिया मोड मोहम्मदी रोड के पास दबिश देकर अंतर्रजनपदीय वाहन चोर एवँ शातिर लुटेरे थाना क्षेत्र के ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग निवासी गुलफाम उर्फ लल्ला को चोरी के ट्रैक्टर के सहित गिरफ्तार कर लिया । जिसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के बाद न्यायालय भेजा। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पड़ोसी जनपद खीरी के थाना मैगलगंज में करीब आधा दर्जन विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं ।