Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना सदर बाजार व एस.ओ.जी. व एस.टी.एफ की सयुंक्त पुलिस टीम को मिली बडी कामयाबी
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे 43 करोड 60 लाख रूपये कीमत की चरस के साथ नेपाली महिला सहित 03 अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार ।
पत्रकार उमाकान्त श्रीवास्तव
शाहजहाँपुर – पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशानुसार जनपद मे मादक पदार्थो की रोकथाम व मादक पदार्थ तस्करो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना सदर बाजार व एस.ओ.जी. की पुलिस टीम को बडी कामयाबी मिली है ।
वृहस्पतिवार को लखनऊ एस टी एफ एवँ एस ओ जी व थाना सदर बाजार की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली सदर बाजार के प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार उप निरीक्षक हरकेश सिंह एवँ एस ओ जी प्रभारी रोहित सिंहहेड कांस्टेबल अजय कुमार ,अमर जीत सिंह राजाराम पाल सिंह ,एस टी एफ लखनऊ के श्रीराम तथा कांस्टेबल तौसीम हैदर एवँ मोहित की सयुंक्त टीम ने देर शाम समय करीब 06.30 बजे रोडवेज बस स्टैण्ड के पीछे पीपल के पेड के पास से जिला सिद्धार्थनगर के थाना मिसरौनिया क्षेत्र के गाँव गौरडीह निवासी मोहम्मद अनीस को 04किलो 8सौ ग्राम चरस एवँ पड़ोसी देश नेपाल के जिला कपिलवस्तु के थाना गणेशपुर क्षेत्र के लौहरौला निवासी महेन्द्र भर के पास से 08किलो 5सौ ग्राम तथा जिला बर्दिया के थाना गुलरिया क्षेत्र के ताराताल एवँ हाल निवासी मोहल्ला गली गड़रियान पट्टी मेहरभांग ठेके के पास जिला बागपत निवासी विपिन शर्मा की पत्नी शीतल शर्मा के पास से साढ़े 08 किलो चरस सहित जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 43 करोड 60 लाख रूपये ) बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त लोगों के विरूद्ध थाना सदर बाजार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग यह चरस नेपाल से ढाटा नामक व्यक्ति से लेकर आये है। इस चरस को हम लोगो ने बोर्डर से चोरी छिपे थोडा – थोडा करके खेतो के रास्ते से छिपाकर बोर्डर पार कराया है । और अब हमको यह जनपद सहारनपुर मे इमाम नामक व्यक्ति को देना था । हम लोग रास्ते में बस बदल – बदलकर सहारनपुर पहुँचते । ताकि किसी को हम पर शक न हो और पकड़े न जा सके । सहारनपुर मे जाकर हम लोगो से इमाम नामक व्यक्ति सम्पर्क करता तथा माल को ले जाता । इस समय हम लोग यहाँ रोडवेज बस स्टैण्ड के किनारे रूके हुये थे किन्तु आप लोगो ने ही पकड़ लिया ।