केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भाजपा प्रत्याशी आरती के लिए मांगा वोट

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या)  जिले के गोसाईंगंज विधानसभा के तारुन में  परशुराम वर्मा स्मारक महिला महाविद्यालय  के मैदान पर भाजपा ,अपना दल, व निषाद पार्टी की  संयुक्त प्रत्याशी आरती  तिवारी की विशाल चुनावी सभा मे अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सम्बोधित किया।अपने संबोधन में उन्होने कहा कि  शोषितों, वंचितों निर्बल को मुख्य धारा में जोड़कर देश में मोदी व प्रदेश में योगी ने एन डी ए शासन काल मे विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए बदलाव किया।इस मौके पर अखण्ड राष्ट्र के शिल्पी सरदार बल्लभ भाई पटेल,संविधान शिल्पी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, व शोषित समाज, वंचित समाज, गरीबों की चिंता करने वाले डॉ0 सोनेलाल पटेल ,को प्रणाम करते हुए कहा कि मैं जब भी यहाँ आती हूँ आप सबका अपार सनेह देखकर मन गदगद हो जाता है ।पिछली बार 2017 मे जब मै गोसाईंगंज की करनाईपुर में  सभा करने आई तो मैंने आप सबसे अपील किया था कि इन्द्रप्रताप तिवारी खब्बू को जिताकर  घोड़ी चढ़ाने का कार्य करिए ।आप लोंगों ने उन्हें चुनाव जिताया और आरती तिवारी के साथ विवाह बंधन में बंधे।वही आज उनका परिवार संकट में है आप लोंगो से अपील करने आई हूँ कि आरती तिवारी को 27 को चुनाव जिताने का कार्य कीजिये ।
हमे पूरे प्रदेश में सपा गठबंधन का सूपड़ा साफ करना है।केन्द्र में जबसे एनडीए की सरकार बनी है मोदी जी ने बागडोर सम्हाला गरीबों के बदलाव के बारे में सोंचा तमाम गरीब कल्याण की योजना चलाया बिजली, शौचालय, स्वास्थ्य बीमा, गैस सिलेंडर, आवास,अनाज  की व्यवस्था किया ।शुद्ध पानी के लिए चिंता की जा रही है उसकी भी व्यवस्था की जा रही है ।कोरोना कार्यकाल का ज़िक्र करते हुए कहा कि जहाँ विश्व के लोग परेशान थे वहाँ एन डी ए सरकार ने हर व्यक्ति तक वैक्सीन उपलब्ध कराया और कई अन्य देशों  को भी वैक्सीन देने का काम किया ।जहाँ पूरी दुनिया के अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी  हो गई थी वहां देश ने विकास की रफ्तार आगे बढ़ाते हुए एक्सप्रेस वे ,हाइवे व सड़को का जाल बिछाया और देश के कोने कोने को मुख्य धारा से जोड़ा । जब मैं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनी तो आपके जिले  में भी मेडिकल कालेज बना प्रदेश में अब तक 60 मेडिकल कालेज बन गए ।अपने चुनावी सभा की शुरुआत से पहले अपना दल के संस्थापक डॉ0 सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यर्पण किया ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी आरती तिवारी ने जनता से भावुक अपील कर उपस्थित समूह से आशीर्वाद मांगा कार्यक्रम के संबोधन के बीच बीच मे उपस्थित युवाओं ने नारेबाजी करते हुए  उत्साह को आगे बढ़ाया ।कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अवधेश पाण्डेय,भाजपा कार्य समिति सदस्य अवध क्षेत्र मणीन्द्र शुक्ला , कमला शंकर पाण्डेय, ,मया ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह कप्तान सिंह, प्रबन्धक प्रेम वर्मा ,निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद,,युवा भाजपा नेता प्रदीप सिंह,सियाराम सरार्फ, , उदित पटेल, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा संरक्षक प्रह्लाद वर्मा, राजेश, वर्मा, राम नेवल वर्मा, फूलचन्द यादव ,गौतन पटेल ,विक्की पटेल,महेन्द्र चौरसिया, सिया राम बर्मा , पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरजेश वर्मा ,जिला अध्यक्ष कृष्ण देव पटेल  ,आई टी के  प्रवेश मिश्रा सहित  हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। ब्लाक अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा  अरविन्द मौर्य ने अपने गीतों से उपस्थित भीड़ का मन मोह लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *