माघ मेला प्रयागराज में जल पुलिस के अदम्य साहस के चलते डूबने से बची एक व्यक्ति की जान

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या)
माघ मेला प्रयागराज मीडिया सेल के मुताबिक मेले में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित संगम स्नान सम्पन्न कराने हेतु जल पुलिस व ‘फ्लड’ कम्पनी के जवानों द्वारा निरन्तर जल में भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी रखी जा रही है।वही इस संबंध में माघ मेला प्रयागराज प्रभारी एसपी डाक्टर राजीव नारायण मिश्र ने दूरभाष पर बताया* कि इस समय जवानों द्वारा ‘मोटर बोट’ के माध्यम से गस्त करते हुये श्रद्धालुओं को सावधानी पूर्वक स्नान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।वही अरैल घाट की तरफ अकस्मात एक व्यक्ति आत्महत्या करने के आशय से नये यमुना पुल से यमुना नदी में कूद गया और डूबने लगा।जिसके चलते वहाँ शोरगुल सुनकर ड्यूटी पर तैनात 12वी वाहिनी पीएसी बी दल में नियुक्त बालमुकुन्द तिवारी व आरक्षी प्रदीप कुमार द्वारा तत्काल फुर्ती दिखाते हुये अपनी जान को जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुये उपलब्ध संशाधनों से डूबते हुये व्यक्ति को बचाया गया।जवानों द्वारा तत्काल मौके पर एम्बुलेंस बुलाकर उक्त व्यक्ति को सम्यक प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के उपरान्त उक्त व्यक्ति से परिचय प्राप्त किया गया जिसने अपना नाम उमेश कुमार उम्र करीब 14 वर्ष निवासी ग्राम- ददरी चाका प्रयागराज का होना बताया गया।उसके बाद सम्यक उपचार डूब रहे उक्त व्यक्ति को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।वही वहाँ पर उपस्थित जनमानस व परिजनों द्वारा जवानों के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।वही इसी कडी़ में पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा जवानों के किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।वही इसी कडी़ में माघ मेला प्रयागराज में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित संगम स्नान सम्पन्न कराने हेतु जल पुलिस व ‘फ्लड’ कम्पनी के जवानों द्वारा निरन्तर जल में भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जवानों द्वारा ‘मोटर बोट’ के माध्यम से गस्त करते हुये श्रद्धालुओं को सावधानी पूर्वक स्नान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। अरैल घाट की तरफ अकस्मात एक व्यक्ति आत्महत्या करने के आशय से नये यमुना पुल से यमुना नदी में कूद गया और डूबने लगा शोर और कोलाहल सुनकर ड्यूटी पर तैनात 12वी वाहिनी पीएसी बी दल में नियुक्त आरक्षी अरुण कुमार यादव व आरक्षी अनोखे सिंह द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुये अपनी जान को जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुये उपलब्ध संशाधनों से डूबते हुये व्यक्ति को बचाया गया।उक्त जवानों द्वारा तत्काल मौके पर एम्बुलेंस बुलाकर उक्त व्यक्ति को सम्यक प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के उपरान्त उक्त व्यक्ति से परिचय प्राप्त किया गया जिसने अपना नाम मो0 शाद पुत्र कबीर उद्दीन उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम-मलाव खुर्द फूलपुर प्रयागराज का होना बताया तत्पश्चात उक्त कर्मियों द्वारा इसकी सूचना माघ मेला कन्ट्रोल रूम को दी गई। बाद सम्यक उपचार डूब रहे उक्त व्यक्ति को उसके भाई के सुपुर्द किया गया।वही वहाँ पर उपस्थित जनमानस व परिजनों द्वारा जवानों के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा जवानों के किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *