Getting your Trinity Audio player ready...
|
मनस्वी ने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की नेट परीक्षा
लखनऊ,21 फरवरी 2022।
लखनऊ निवासी अनुपम शुक्ला की पुत्री मनस्वी शुक्ला ने मात्र 21 वर्ष की आयु में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता पिता का मान बढ़ाया है। मनस्वी ने भूगोल विषय में रिकॉर्ड 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
शनिवार को ऑल इंडिया यूजीसी नेट क्वालीफाई का रिजल्ट आते ही लखनऊ निवासी मनस्वी शुक्ला के परिवार में हर्ष व उल्लास का माहौल रहा। मनस्वी शुक्ला को बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। संबंधियों और रिश्तेदारों ने मनस्वी को यूजीसी नेट क्वालीफाई करने पर बधाइयां दी एवं और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस संबंध में मनस्वी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मैंने अपने प्रथम प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़ी बहन कु. मीमांसा शुक्ला तथा गुरुजनों को दिया है।
मनस्वी की प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बाल विद्या मंदिर लखनऊ से हुई एवं स्नातक एवं परास्नातक आईटी कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय से हासिल किए। मनस्वी के चयन से उनके पिता अनुपम शुक्ला एवं माता डॉ शैली शुक्ला ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया है एवं बेटी की तरक्की के लिए उसे अनंत शुभकामनाएं दी। उनकी माता डॉ शैली शुक्ला उत्तर प्रदेश विधानसभा में महिला मार्शल के पद पर कार्यरत हैं। डॉ शैली शुक्ला की अभिन्न मित्र व देश की वरिष्ठ कवयित्री सुफलता त्रिपाठी ने बताया कि कथाली (मनस्वी) ने प्रथम प्रयास में तथा भूगोल विषय में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सबसे कम उम्र में यह परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मनस्वी की इस रिकॉर्ड सफलता पर उनके परिजनों ने मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। मनस्वी शुक्ला को उनके परिजनों,संबंधियों तथा मित्रों के साथ साथ हिंदी टाइम्स मीडिया के प्रधान संपादक राकेश तिवारी तथा उनके सभी सहयोगियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।