28 फरवरी रविवार को वीर सावरकर पर परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी।

Getting your Trinity Audio player ready...

वीर सावरकर पर परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी रविवार 28 फरवरी को ।

Vir savarkar

देश की उपासना

मुम्बई
पत्रकारिता मिशन संस्था – हनुमान नगर, कांदिवली पूर्व, मुंबई- फाल्गुन , कृष्णपक्ष, द्वादशी , आनंद संवत्सर विक्रम संवत् 2078 , रविवार 28 फरवरी को वीर सावरकर पूण्य स्मृति के निमित्त पत्रकारिता मिशन संस्था द्वारा संस्था कार्यालय हनुमान नगर, कांदिवली (पूर्व ) में परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी अपराह्न 3 बजे आयोजित की गई है ।
संस्था के अध्यक्ष – राकेशमणि तिवारी ने बताया कि , कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंबई विश्वविद्यालय, गरवारे संस्थान में हिन्दी पत्रकारिता के समन्वयक वरिष्ठ पत्रकार पूर्व ब्यूरो चीफ सहारा समय मुंबई “सैयद सलमान” करेंगे तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद सरताज हुसैन मेंहदी व वरिष्ठ शिक्षक गंगा प्रसाद तिवारी एवं प्रधानाध्यापक एन एल विद्यालय मिथिलेश मिश्र तथा वरिष्ठ पत्रकार फोटोग्राफर श्रीमान् ज़ाफ़र शेख उपस्थित रहेंगे ।
काव्यपाठ – वरिष्ठ कवि राम सिंह, जवाहर लाल निर्झर, पत्रकार रवि यादव , कल्पेश यादव , अजय शुक्ल बनारसी , जाक़िर हुसैन रहबर , हरिश्चंद्र सिंह, महेश गुप्ता तथा संदेश मुकुन्द दुबे करेंगे ।
कार्यक्रम के सहयोगी के तौर पर पत्रकार दिनेश वर्मा , संस्था के सचिव विनय प्रकाश दुबे , कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्र, विक्रम सिंह घोरपड़े, अरूण कुमार तिवारी , विकास पाण्डेय, अखिलेश एच पाण्डेय, चन्द्रगुप्त चौहान , रविन्द्र कुमार सिंह एवम् शिवम तिवारी आदि उपस्थित रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *