वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालु को पीटा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Getting your Trinity Audio player ready...

मथुरा वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में गुरुवार शाम को सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो गई। इससे मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई। इसके बाद सात-आठ सुरक्षाकर्मी एक श्रद्धालु को पकड़ कर मंदिर से बाहर ले आए और गली में उसको फिर पीटा। इस मामले में सुरक्षा इंचार्ज ने आरोपी सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है। साथ ही आरोपी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में गुरुवार शाम को शयन भोग आरती के दौरान दर्शनार्थियों की भीड़ थी। इसी दौरान मारपीट की घटना हुई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें मंदिर परिसर में कुछ सुरक्षाकर्मियों का एक दर्शनार्थी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी दर्शनार्थी के साथी आ जाते हैं। इसके बाद दोनों ओर से मारपीट होने लगती है। सुरक्षाकर्मी एक श्रद्धालु को पकड़कर मंदिर से बाहर ले जाते हैं। गली में भी उसे पीटते हैं।
हरियाणा का रहने वाला है पीड़ित श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि पीड़ित श्रद्धालु हरियाणा का रहने वाला है। पीटने वाले सभी सुरक्षाकर्मी जीफोरएस कंपनी के हैं। सुरक्षा इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी सुरक्षाकर्मियों को चिन्हित किया है। आरोपी सुरक्षाकर्मियों के नाम पंकज, सुमित, देवेंद्र, मोहित, अजय, हेमराज सिंह, नहार सिंह, लोकेश कुमार हैं। इनके खिलाफ देवेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर दी है। आरोपी सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *