Getting your Trinity Audio player ready...
|
वाराणसी जिला जेल में शुक्रवार को हुए बवाल और तोड़फोड़ के मामले में जेलर की तहरीर पर 41 नामजद सहित दर्जनों अज्ञात बंदियों के खिलाफ लालपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। सभी के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति की क्षति, आपराधिक साजिश, बलवा,सरकारी कार्य में बाधा सहित तमाम धाराओं में जेलर वीरेंद्र कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ।
उपद्रवी बंदियों की सीसी कैमरे के जरिये पहचान की जा रही है। जिला जेल चौकाघाट में शुक्रवार सुबह एक बंदी की मौत के बाद गुस्साए बंदियों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया था। दो घंटे तक जेल परिसर अशांत रही। बंदियों ने प्रशासनिक कार्यालय, बैरक सहित जेल की एंबुलेंस में तोड़फोड़ की।
तीन बंदी रक्षकों को भी कुछ देर के लिए बंधक बनाए रखा। इस दौरान पगली घंटी बजने के बाद पहुंची 10 थानों की फोर्स व पीएसी ने दोपहर तक स्थिति को नियंत्रित किया। बंदी के आक्रोशित परिजनों ने जेल के मुख्य द्वार पर लापरवाही के विरोध में जमकर नारेबाजी की। डीआईजी जेल, एडीएम सिटी, डीसीपी वरुणा ने घटना की छानबीन की।