Getting your Trinity Audio player ready...
|
आपत्तिजनक बयान देने के मामले में शुक्रवार को चुनाव आयोग ने वाराणसी की पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया है। शनिवार की सुबह आठ बजे से यह आदेश लागू होगा। इस दौरान सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैली, रोड शो और साक्षात्कार में शामिल होने बयान या कथन पर प्रतिबंध है।
शुक्रवार की देर रात तहसीलदार ने कांग्रेस प्रत्याशी को आदेश की प्रति भी रिसीव करा दी है। दरअसल, पूर्व विधायक और पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने राशन वितरण पर आपत्तिजनक बयान दिया था और उसका वीडियो वायरल हुआ था।
आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई
चुनाव आयोग की ओर से इस मामले में उन्हें नोटिस जारी किया गया था। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 26 फरवरी की सुबह आठ बजे से अगले 24 घंटे के लिए यह प्रतिबंध लागू रहेगा। सभी प्रकार के कार्यक्रम, आयोजन और अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं।