Getting your Trinity Audio player ready...
|
मां के इलाज के लिए रखें 30,000 नगद भी चोरो ने किया गायब
जौनपुर/पूर्वांचल
पत्रकार अजय विश्वकर्मा
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर गांव गांव में हौसला बुलंद चोरों ने घटना को दिया अंजाम, आसपास के लोगों को नहीं लगी भनक, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मामले की छानबीन करने की लगाई गुहार,
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर गांव के निवासी मनोज कुमार गुप्ता अपने किसी निजी काम से परिजनों के साथ अयोध्या गया हुआ था। रविवार सुबह जब वह घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजे में लगा ताला खुला पड़ा था ,दरवाजा खुला देख वह सन्न रह गया,
जब थोड़ी दूर वह कमरे के पास पहुंचा तो देखा कि बक्सा,अलमारी, सूटकेस सब बिखरा पड़ा था। जैसे ही उसका ध्यान बक्सा और अलमारी में रखे नगदी रुपए तथा जेवरात पर हुआ तो बिखरे सामानो को उलटने पलटने लगा लेकिन उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा पीड़ित ने बताया कि लगभग ₹5,00000 के जेवरात और मां के इलाज के लिए रखे ₹30,000 नगद किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमारे घर से गायब कर दिया है।
पीड़ित ने इसकी जानकारी आपातकालीन पुलिस डायल 112 को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन कुछ अता पता नहीं लगा। इसके बाद पीड़ित ने सरायख्वाजा थाने में तहरीर देकर मामले की छानबीन हेतु गुहार लगाई है,थाना प्रभारी देवानंद ने बताया कि पीड़ितों द्वारा तहरीर मिल गई है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।