Getting your Trinity Audio player ready...
|
करोना प्रोटोकॉल के उड़ाई जा रही है धज्जियां
सदर विधानसभा क्षेत्र के अतरौरा प्राथमिक विद्यालय पर 7 मार्च सुबह 7:00 बजे से मतदान हो रहा है यहां पर मतदाता बिना हैंड क्लब्स और सैनिटाइजर के यूज किए मतदाताओं से मतदान कराया जा रहा है मतदान क्रोना प्रोटोकॉल की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां प्रशासन मौन
बता दें कि मतदाता भाग संख्या के आधार पर क्रम से मतदान कराया जा रहा है और पीठासीन अधिकारी प्रथम मतदाता को मशीन व वीवीपैट में पर्ची सही सिंबल देखने तक संतुष्टि के बाद क्रमशः वोटिंग कराना शुभारंभ किया।