Getting your Trinity Audio player ready...
|
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में सभी विभागों का सहयोग लिया जायेगा
पत्रकार जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव
पाली-(हरदोई)
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को सफल बनाने के लिये सवायजपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी ने प्रतिरोध करने वाले और छुटे परिवारों को चिन्हित कर हर हालत में टीकाकरण कराने के निर्देश दिये। गुरुवार को तहसील सभागार में आयोजित मीटिंग के दौरान एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बताया कि 07 मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत छुटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। विरोधी परिवारों के छूटे बच्चों को ब्लॉक् रेस्पांस टीम के द्वारा समझाकर टीकाकरण कराया जायेगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में सभी विभागों का सहयोग लिया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान, कोटेदारों, व शिक्षा मित्रों का भी सहयोग लिया जायेगा। इस अभियान में किसी के द्वारा कोई शिथिलता नहीं बरती जायेगी। शिक्षा विभाग का भी पूर्ण रूप से सहयोग लिया जायेगा। उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने कहा कि सभी विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।मीटिंग में प्रभारी चिकित्साधिकारी हरपालपुर डॉ अमित कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी पाली डॉ आनन्द शुक्ला, खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत भरखनी,पूर्ति निरीक्षक, प्रतिनिधि खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी,सीडीपीओ आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।