Getting your Trinity Audio player ready...
|
मछलीशहर | तहसील परिसर में स्थित रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय के कमरे की छत का प्लास्टर गुरुवार को अचानक टूट कर गिर पड़ा ।संयोग अच्छा रहा कि कर्मचारियों के मतगणना में होने के कारण कार्यालय में भीड़ नही थी जिससे कोई घायल नहीं हुआ।
तहसील परिसर के कुछ कार्यालय और अधिवक्ताओं के बैठने वाले बरामदे का निर्माण बहुत पुराना होने के कारण गत कई वर्षो से जर्जर भवन की छत का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है। जर्जर भवन का कमरा कभी भी गिर सकता है ।भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा एक वर्ष पूर्व ही नोटिस चस्पा कर भवन से सुरक्षित दूरी बनाने का आग्रह किया गया है ।लेकिन भवन उपलब्ध नहीं होने के कारण अधिवक्ता और कर्मचारी उसी में बैतकर काम करते हैं।लगभग 50 से अधिक अधिवक्ता,रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय और उससे सटा माल बाबू भी जर्जर अवस्था वाले भवन में काम करते है ।बरसात के पहले ही रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय की छत का एक बड़ा हिस्सा कल टूट कर गिरा था।उक्त कार्यालय उस दिन बंद नहीं होता तो 10-20 लोग निश्चित तौर पर उसमें मौजूद रहते हैं , और तब किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।गुरुवार को भी संयोग से कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था जिससे कोइ घायल नही हुआ। बहरहाल हादसे के बाद से लोग सहम गये है।