Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय की तहरीर पर शुक्रवार को यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले इसी मामले में नौ मार्च को एडीजी जोन की गाड़ी पर पथराव करने, बवाल और उपद्रव मामले में 300 अज्ञात लोगों पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। थाना अंतर्गत खजूरी निवासी अभिजीत सिंह की तहरीर पर भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ईवीएम अदला-बदली की अफवाह पर किया था सड़क जाम
इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय ने बताया कि आठ मार्च की शाम उनकी ड्यूटी पहाड़िया स्थित स्ट्रांग रूम के पास लगी थी। पहड़िया पर सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में हेरफेर का आरोप लगाकर कर हंगामा किया जा रहा था। ईवीएम अदला-बदली की अफवाह को लेकर जैतपुरा के कमलगड्हा, छोहरा, पीलीकोठी, जैतपुरा छहमुहानी, ख्वाजापुरा, काजीसादुल्लाहपुरा, बड़ी बाजार, दोषीपुरा सहित आसपास के इलाकों के सैकड़ों लोगों ने गोलगड्डा तिराहे पर सड़क जाम कर दिया था।