अब जैतपुरा थाने में 40 नामजद समेत 600 अज्ञात पर मुकदमा, माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई शुरू

Getting your Trinity Audio player ready...
यूपी विधानसभा चुनाव में खलल डालने और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस अब कार्रवाई में जुट गई है। बीते आठ मार्च को वाराणसी में ईवीएम अदलाबदली का आरोप लगाकर सड़क जाम करने, उपद्रव करने वाले 40 नामजद समेत 600 अज्ञात पर जैतपुरा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय की तहरीर पर शुक्रवार को यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले इसी मामले में नौ मार्च को एडीजी जोन की गाड़ी पर पथराव करने, बवाल और उपद्रव मामले में 300 अज्ञात लोगों पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। थाना अंतर्गत खजूरी निवासी अभिजीत सिंह की तहरीर पर भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ईवीएम अदला-बदली की अफवाह पर किया था सड़क जाम
इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय ने बताया कि आठ मार्च की शाम उनकी ड्यूटी पहाड़िया स्थित स्ट्रांग रूम के पास लगी थी। पहड़िया पर सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में हेरफेर का आरोप लगाकर कर हंगामा किया जा रहा था। ईवीएम अदला-बदली की अफवाह को लेकर जैतपुरा के कमलगड्हा, छोहरा, पीलीकोठी, जैतपुरा छहमुहानी, ख्वाजापुरा, काजीसादुल्लाहपुरा, बड़ी बाजार, दोषीपुरा सहित आसपास के इलाकों के सैकड़ों लोगों ने गोलगड्डा तिराहे पर सड़क जाम कर दिया था।

मतगणना प्रशिक्षण के लिए जा रहा था ईवीएम

जब पुलिस उन्हें समझाने गई तो सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिला प्रशासन के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। पुलिस के द्वारा जब लोगों को घर वापस जाने के लिए कहा गया तो सभी पुलिस पार्टी पर पथराव करने लगे।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपना बचाव करते हुए हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे। उपद्रवियों के द्वारा जैतपुरा थाने की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

बता दें कि आठ मार्च की शाम पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर पांच हजार से अधिक सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर बवाल किया था। जबकि मालवाहक वाहन से ईवीएम यूपी कॉलेज में कर्मचारियों के मतगणना प्रशिक्षण के लिए जा रहा था।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई पुलिस टीम

                   वाराणसी में ईवीएम को लेकर हुआ था बवाल
                            वाराणसी में ईवीएम को लेकर हुआ था बवाल – फोटो
इंस्पेक्टर जैतपुरा ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। इसके साथ ही अज्ञात आरोपियों को चिन्हित करने के लिए गोलगड्डा और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

भाजपा का झंडा-बैनर लगे वाहन पर हमलावर हो गई थी भीड़

सड़क जाम के दौरान भीड़ चौकाघाट की ओर से आई एक एसयूवी कार पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा और बैनर देखकर उग्र हो गई थी। भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने कार सवारों को बाहर घसीटने के साथ वाहन में तोड़फोड़ भी की थी। इस दौरान हनुमान फाटक चौकी इंचार्ज शशी प्रताप सिंह और लाट भैरव चौकी इंचार्ज शिव सहाय ने मोर्चा संभाला और भीड़ से कार सवारों को बाहर निकाला। इसके अलावा भी सड़क जाम करने वालों ने गोलगड्डा तिराहे जाम में खड़े कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *