Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंगराबादशाहपुर। अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत इंदिरा ग्रामीण स्वयंसेवी अस्पताल द्वारा रविवार को आयोजित मेगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 379 नेत्र रोगियो का परिक्षण करने के पश्चात 57 मोतियाबिंद के रोगियों को चिन्हित कर निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया
अस्पताल के प्रबंध निदेशक वैद्य दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि मेगा कैंप में आए नेत्र रोगियों का परीक्षण करने के बाद योग्य पाए गए 57 नेत्र रोगियों का अस्पताल की स्थाई सर्जन डा० आकांक्षा शुक्ला तथा डा० सूर्य कुमार द्वारा निशुल्क लेन्स प्रत्यारोपण किया गया । अंधता निवारण के सघन कार्यक्रम में शासन की मंशा के अनुसार नेत्र रोगियों को पूर्णतया निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही है। अस्पताल के प्रभारी डा० सुधाकर द्विवेदी ने बताया की चालू वर्ष में 200 निःशुल्क लेंसप्रत्यारोपण का लक्ष्य रखा गया है जो 20 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।इस अवसर पर डाक्टर अरूण सिंह, सुमित कुमार, हरिओम पाण्डेय , पंकज तिवारी आदि मरीजों के देख रेख मे लगे रहे ।