समिति का उद्देश्य, हर असहाय व गरीब का मदद हो तथा समाज का हो विकास

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़

लोगों को अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर किया गया स्वागत

जौनपुर/शाहगंज
पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा

विकासखंड करंजाकला के जासोपुर चकिया मे युवराज ऑनलाइन साइबर जोन का भव्य उद्घाटन हुआ, इस अवसर पर भाजपा नेता ब्रह्मेश शुक्ला तथा मिश्का वर्मा ने फीता काटकर युवराज ऑनलाइन साइबर जोन का भव्य उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ब्रह्मेश शुक्ला ने कहा कि दुकान खुल जाने से आसपास के लोगों को ऑनलाइन से संबंधित तमाम कार्य कराने में आसानी होगी, भाजपा नेता मनोज तिवारी,संतोष त्रिपाठी ने कार्यक्रम मे उपस्थित तमाम लोगो का धन्यवाद देते हुए कहा ग्राहक को सम्मान तथा ग्राहक का विश्वास व्यवसाय में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

भाजपा नेता रमेश शुक्ला ने उपस्थित दर्जनो ग्राहकों को अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया,तथा पन्नालाल स्वतंत्रता जन कल्याण समिति जनकल्याण समिति द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यक्रमों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अशोक यादव तथा अशोक कुमार का माल्यार्पण कर उनका आभार व्यक्त किया संथापक शिवा कुमार वर्मा ने कहा इस समिति का उद्देश्य है हर असहाय व गरीब का मदद हो तथा समाज का विकास हो,इस अवसर पर ग्रीन सिटी क्लीन सिटी के अध्यक्ष ओपी यादव,संतोष सेठ,गणेश सेठ समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *