Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। कमिश्नरेट लखनऊ में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु डी0के0 ठाकुर, पुलिस आयुक्त लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुश्री अपर्णा रजत कौशिक, पुलिस उपायुक्त मध्यलखनऊ, राघवेन्द्र मिश्र, अपर पुलिस उपायुक्त मध्य लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण एवं पंकज कुमार श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर आलोक कुमार राय के नेतृत्व में गठित थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय तथा थाना सरोजनीनगर पर नकबजनी के दर्ज विभिन्न मुकदमों में प्रकाश में आये शातिर नकबजन अभियुक्तगण मोहम्मद सिकन्दर उर्फ दम्मन पुत्र मो० रईश उम्र करीब 36 वर्ष निवासी तपोवन नगर चिल्लावा, बन्धुआ तालाब थाना सरोजनी नगर – लखनऊ , पंकज गप्ता पुत्र मुन्नालाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी आजाद नगर थाना सरोजनी नगर (लखनऊ), विनोद कुमार पुत्र चिन बहादूर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी रुस्तम बिहार कालोनी बधंवा तलाब थाना सरोजनी नगर लखनऊ, अभय राजपूत पुत्र फूलचन्द राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी हाल पता अलीनगर सुनहरा ( मन्दिर के पास ) थाना कृष्णानगर लखनऊ स्थाई पता मजराबेलवा नगर ग्राम रसूलाबाद थाना आसीवन जनपद उन्नाव मुखबिर की सूचना पर मय चोरी के माल सहित अलीनगर सुनहरा में नहर की पटरी पर स्थित पंचमहादेव मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। माल बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/2022 धारा 41/411/413 भादवि0 पंजीकृत अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी की इस कार्यवाही से क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।