Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय क्षय रोग दिवस के अवसर पर आज ममता संस्था को महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा क्षय रोग के रोगियों को पोषण की सहायता देने के लिए सम्मानित किया गया
ममता संस्था के प्रोग्राम मैनेजर क्षमाशील वर्मा ने बताया कि टीबी (क्षय रोग ) को दुनिया के सबसे घातक संक्रामक रोगों में से है. इसका मेडिकल नेम ट्यूबरकुलोसिस (Tuberculosis) है, लेकिन आम भाषा में इस बीमारी को टीबी, क्षय रोग या तपेदिक कहा जाता है. ये बीमारी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (Mycobacterium tuberculosis) नामक बैक्टीरिया के कारण फैलती है और फेफड़ों को प्रभावित करती है। वैसे तो टीबी का रोग अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है, लेकिन सबसे ज्यादा मामले फेफड़ों के ही आते हैं। कई बार लोग इसके लक्षणों को सामान्य मानकर टाल देते हैं, ऐसे में ये रोग गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है और कई बार जानलेवा भी हो जाता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार साल 2020 में 1500000 लोगों को अपनी जान सिर्फ इस रोग की वजह से गंवानी पड़ी थी. टीबी जैसे रोग के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड ट्यूबरकुलोसिस डे (World Tuberculosis Day) मनाया जाता है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक टीबी एक खतरनाक बीमारी है. ऐसे में दुनिया में साल 2030 तक इस जानलेवा बीमारी को पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेकने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
इसी क्रम में ममता संस्था के द्वारा लखनऊ वा गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न स्थानों पर कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें गौतम बुध नगर में टीवी जांच कैंप का आयोजन किया गया इसी क्रम में ममता संस्था के द्वारा लखनऊ वा गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न स्थानों पर कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें गौतम बुध नगर में टीवी जांच कैंप का आयोजन किया गया।