सावधान,एक छोटी सी चिंगारी बड़ा रूप ले सकती है।राज किशोर राय

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़

आग लगने की सही भौगोलिक स्थिति की जानकारी दें सूचना देने वाले व्यक्ति – राज किशोर राय

अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या)

समाज में जब किसी भी व्यक्ति पर मुसीबत का पहाड़ पड़ता है तब वह अपनी समस्या को लेकर सीधे पुलिस विभाग की शरण में जाता है।क्योंकि उस व्यक्ति को यह पता रहता है कि किसी भी समस्या का समाधान पुलिस विभाग के पास ही होता है।वहीं पुलिस विभाग का एक महत्वपूर्ण विभाग अग्निशमन विभाग भी है।जो साल के सभी दिनों में हमेशा लोगों की सुरक्षा को लेकर तत्पर रहता है।चाहे बारिश का समय हो या फिर ठंडी के साथ-साथ गर्मी का समय हो।वर्तमान समय में मार्च से ही प्रचंड गर्मी आसमान से बरस रही है।जिसके चलते आग लगने की बढ़ने की संभावना रहती है।जो मुख्यतः मार्च,अप्रैल,मई व जून इन चार महीनों तक रहती है।वही इस समय गर्मी से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग की क्या तैयारियां है इस पर एनबीसी चैनल व देश की उपासना हिंदी समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ अयोध्या राजेश श्रीवास्तव ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी अयोध्या राज किशोर राय से एक खास मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने हमारे समाचार पत्र व चैनल के माध्यम से लोगों को आग से बचने की उपाय बताये।उन्होंने हमारे चैनल व समाचार पत्र के माध्यम से लोगों से अपील किया कि अगर इस समय घर में बिजली के कटे-फटे तार हो तो उसे बदलवा दे या फिर उसका मरम्मत करवा ले।नहीं तो शॉर्ट सर्किट की संभावना ज्यादा रहती है।जिससे आग की घटनाएं भी बढ़ती हैं।वहीं उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि वे दियासलाई आज ज्वलनशील पदार्थों को बच्चों से दूर रखे।इसके साथ ही साथ रसोई घरों में एक बाल्टी पानी हमेशा रखे रहें।जिससे आग की अगर कोई घटना होती है तो तुरंत आग पर काबू पा सके।उन्होंने बताया कि भोजन बनाते समय महिलाएं हमेशा ढीले ढाले कपड़े ही पहने साथ ही साथ मोमबत्ती चिराग अमेठी का अगर इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे सुरक्षित स्थान पर ही रखें।खाना बनाने के बाद उसे पानी से बुझा दे नहीं तो रात में एक छोटी सी चिंगारी बड़ा रूप ले सकती है और देखते ही देखते भी सर अग्निकांड की घटना हो सकती है।इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि जो महिलाएं गैस चूल्हे का इस्तेमाल कर रही हैं उसे चूल्हे से कुछ दूरी पर रखें और कभी भी गैस चूल्हे को नीचे रखकर कतई प्रयोग ना करें।उसे सिलेंडर से कुछ दूरी पर ही रखें वही रबर पाइप की लंबाई डेढ़ मीटर से ज्यादा ना हो और हर वर्ष पाइप को भी बदलाव कर भी करें।उन्होंने बताया कि रात में सोने के बाद गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करना ना भूले और गैस बर्नर के छिद्र को भी बीच-बीच साफ करती रहें नहीं तो इससे भी गैस सिलेंडर से खाना बनाते समय आग लगने की संभावना हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सोते समय ज्वलनशील पदार्थ जैसे मार्टिन अगरबत्ती इस समय नवरात्र के दौरान दीपक आदि को कपड़ों से दूर रखें। देश की उपासना हिंदी समाचार पत्र व नव भारत चेतना न्यूज़ चैनल के माध्यम से उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों से अपील किया जिसमें खासकर महिलाओं से उन्होंने अपील करते हुये कहा कि अगर आप सभी चूल्हे पर खाना बना रही है तो उसका राख खाना बनाने के बाद पानी से बुझा दें और रात को कहीं इधर उधर ना फेंके।वही किसान भाइयों से भी उन्होंने अपील किया कि इधर 10-15 दिनों तक वे अपने खेतों की रखवाली करें और साथ ही साथ ऐसी जगह जहां पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है वहाँ पर कम से कम कुछ मीटर के घेरे में गेहूं की कटाई कर दें जिससे कभी शॉर्ट सर्किट होने से अग्निकांड से बचा जा सके।उन्होंने बताया कि अगर कहीं पर चाहे वह नगर क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो अग्निकांड की घटना होती है तो उसकी सूचना अग्निशमन विभाग को धैर्य पूर्वक और बिना किसी डरे सहमे के बताए।इसके साथ ही साथ जो सूचना दे रहा है वह यह भी बताएं कि घटनास्थल पर कौन सी गाड़ी जा सकती है छोटी गाड़ी जा सकती है या बड़ी दमकल जा सकती है या बाइक जा सकती है।जिससे पुलिस लाइन से ही घटनास्थल तक उससे संबंधित दमकल चाहे छोटे दमकल हो या बड़े दमकल हो या ऐसे दमकल जो बाइक वह घटनास्थल तक पहुंच कर आग पर काबू पाए।उन्होंने बताया कि मवेशियों को हमेशा लोहे की जंजीर से ना बांधकर रस्सियों से बांधे। क्योंकि अगर कभी भी अग्निकांड की घटना हो तो मवेशी वहाँ से भाग कर अपनी जान बचा सके। उन्होंने बताया कि अगर कही आग लगने की घटना हो तो उसकी सूचना 112,9454418708,9454418709 के साथ साथ 05278 – 224233 पर बिना किसी हिचक के दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *