Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 29 फरवरी 2024 (सू0वि0)- जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने जनपद के समस्त अभिभावकों को अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों, ग्यासपुर सिरकोनी (बालिका हेतु), मटियारी मुफ्तीगंज, गोविन्दासपुर मनिहा-धर्मापुर, जौनपुर में शैक्षिक सत्र 2024-25 से कक्षा 06, 07, 08, 09 में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एवं कक्षा 11 में हाईस्कूल के मेरिट के आधार पर रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश हेतु समय सारिणी के अनुसार आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च 2024, परीक्षणोरान्त पात्र आवेदकों की सूची प्रकाशन 20 मार्च 2024, प्रवेश परीक्षा आयोजन 27 मार्च 2024, सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ 31 मार्च 2024 तक किया जायेगा।
इच्छुक अभिभावक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक सर्वोदय बालिका विद्यालय ग्यासपुर, सिरकोनी से निःशुल्क आवेदन पत्र 15 मार्च 2024 तक जमा कर सकते है। विद्यालय में प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी जानकारी हेतु मो0 नं0 7985293031 एवं 9653445624 पर सम्पर्क किया जा सकता है।