Getting your Trinity Audio player ready...
|
देश की उपासना न्यूज़
पाली-हरदोई
पत्रकार- जनार्दन श्रीवास्तव
इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा गुरुवार को कड़ी चौकसी में सम्पन्न हुई। सख्ती के चलते शाम की पाली में कस्बे के दोनों परीक्षा केंद्रों पर 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुवे ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। किसी केंद्र पर नकलची नहीं पकड़ा गया। शाम की पाली में कस्बा पाली के दोनों परीक्षा केंद्रों ,सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में अर्थशास्त्र विषय में पंजीकृत 70 परीक्षार्थी में 03 परीक्षार्थी तथा भौतिक विज्ञान विषय में पंजीकृत 292 परीक्षार्थी में 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं पंत इंटरमीडिएट कालेज में अर्थशास्त्र विषय में पंजीकृत 51 परीक्षार्थी में से 51 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।कोई परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहा। भौतिक विज्ञान विषय में पंजीकृत 119 में 102 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।जबकि 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने नगर के दोनों परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थायें जांची। किसी भी केंद्र पर उन्हें कमी नहीं देखने को मिली। बोर्ड की हो रही परीक्षा को सकुशल ,शुचिता पूर्ण व नकल मुक्त परीक्षा कराने को प्रतिवद्ध डीआईओएस वी0के0दुवे विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर अपनी टीम के साथ सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज परीक्षा केंद्र पर शाम की पाली में हो रही इण्टर की परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें केंद्र पर चाक चौबंद व्यवस्था मिली। केंद्र की व्यवस्था को देखकर डीआईओएस काफी खुश दिखे। जिसको लेकर उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी की जमकर तारीफ की। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा को शांति पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए।