Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज शाम दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचेंगे। काशी में उपराष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे। दो दिन तक उप मुख्यमंत्री साथ में रहेंगे। जबकि काशी की स्थानीय व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल को सौंपी गई है।
उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। परिसर में सादे वेश में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे उपराष्ट्रपति की विशेष ट्रेन अयोध्या से कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो से तीन मिनट ठहरने के बाद बनारस रेलवे स्टेशन प्रस्थान कर जाएगी।
दोनों स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति विशेष गाड़ी में बैठ बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। सुरक्षा के लिए कैंट रेलवे स्टेशन पर 125 आरपीएफ के जवान और 100 से अधिक जीआरपी के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। जबकि बनारस रेलवे स्टेशन पर 150 आरपीएफ के जवान और 136 जीआरपी के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। क्षेत्राधिकारी जीआरपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीमें निर्धारित स्थानों पर तैनात कर दी गई हैं।