Getting your Trinity Audio player ready...
|
कागजी घोड़े दौड़ाने में माहिर जिला पंचायत और लोक निर्माण विभाग की कारस्तानी से वाराणसी में सरकारी धन का बड़े पैमाने पर बंदरबांट हो रहा है। भदोही-वाराणसी मार्ग से सरौनी गांव तक जाने वाली 2.6 किलोमीटर की एक ही सड़क को सुधारने के लिए जिला पंचायत और लोक निर्माण विभाग ने अलग-अलग टेंडर कर दिया।
इतना ही नहीं, पहले जिला पंचायत ने सड़क पर गिट्टी डालकर उसकी कुटाई की और अचानक काम बंद कर दिया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क पर तारकोल का लेपन शुरू कर दिया है। बिना जांच जारी किए अलग-अलग टेंडर में ठेकेदारों को धनराशि भी आवंटित कर दी गई।
भदोही-वाराणसी मार्ग से सरौनी गांव की 2.6 किलोमीटर लंबी लिंक रोड के लिए जिला पंचायत ने 52.92 लाख रुपये का टेंडर जारी किया। इसी सड़क के 1.6 किलोमीटर हिस्से के नवीनीकरण के नाम पर लोक निर्माण विभाग ने भी 12 लाख रुपये का टेंडर जारी कर दिया।
दोनों विभागों के अवर अभियंताओं ने नहीं किया हस्तक्षेप
जिला पंचायत की ओर से तय फर्म की ओर से सड़क की खुदाई कर यहां गिट्टी डालकर कुटाई कराई गई। इस बीच ठेकेदार ने अचानक काम बंद दिया और 13 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग ने छोटी गिट्टी और तारकोल से करीब 200 मीटर सड़क का लेपन करा दिया। दोनों विभागों के अवर अभियंताओं ने सूचना के बाद भी न तो मौके पर गए और न ही काम में किसी तरह का हस्तक्षेप किया।