बिजली चोरी रोकने की कवायद: वाराणसी में 500 करोड़ से बदले जाएंगे तार, कटिया कनेक्शन वाले इलाकों में शुरू होगा काम

Getting your Trinity Audio player ready...

बिजली के खंभे पर लटके तार

वाराणसी में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली विभाग ने तारों को बदलने का निर्णय लिया है। इस पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस काम के पहले चरण की शुरुआत जून से होगी। जिन इलाकों में लाइन लॉस है, वहां पहले काम शुरू होगा। इसके लिए आर्मड और एबीसी केबल लगाए जाएंगे। जिन फीडरों पर अधिक लाइन लास है, वहां पहले तार लगाए जाएंगे।

ऐसे फीडर जहां से कटिया कनेक्शन के मामले अधिक आते हैं, वहां लाइन लॉस कम किया जाएगा। आर्मड केबल और एबीसी लगाने के लिए टेंडर की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। अधिकारियों के अनुसार सबसे पहले मछोदरी, चौक दालमंडी फीडर से जुड़े इलाकों के तार बदले जाएंगे।

आम तौर पर इस गर्मी में तिगुनी बिजली खपत हो रही है। इससे ट्रांसफार्मर जलने, डीओ उड़ने की घटना बढ़ गई है। मुख्य अभियंता तकनीकी एके श्रीवास्तव ने कहा कि  लाइन लॉस कम करने और बिजली चोरी रोकने के लिए आर्मड और एबीसी केबल लगाया जाएगा। इसका टेंडर हो चुका है।

क्या होता है आर्मड और एबीसी केबल

आर्मड केबल (प्लास्टिक, रबर और मेटल के कई परत से घिरा) में एक केबल होता है। एबीसी ( एरियल बंच कंडक्टर) में चार केबल होते हैं। आर्मड और एबीसी केबल लगने से कटिया मारी रुकेगी। बिजली चोरी करने वाले मीटर को बाईपास नहीं कर सकेंगे। इससे केबल तार से छेड़छाड़ भी नहीं की जा सकती है।

पांच पर केस, 220 बकाएदाराें का कटा कनेक्शन
बिजली चोरी और लाइन लॉस कम करने के लिए बिजली विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को मीटर जांची गई। इस दौरान बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल के अनुसार इस अभियान में 220 बकाएदाराें का कनेक्शन काटकर 13 लाख रुपये की वसूली की गई। इस दौरान चोरी करने के मामले में पांच के खिलाफ बिजली थाना भेलूपुर में केस दर्ज कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *