Getting your Trinity Audio player ready...
|
वाराणसी में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली विभाग ने तारों को बदलने का निर्णय लिया है। इस पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस काम के पहले चरण की शुरुआत जून से होगी। जिन इलाकों में लाइन लॉस है, वहां पहले काम शुरू होगा। इसके लिए आर्मड और एबीसी केबल लगाए जाएंगे। जिन फीडरों पर अधिक लाइन लास है, वहां पहले तार लगाए जाएंगे।
ऐसे फीडर जहां से कटिया कनेक्शन के मामले अधिक आते हैं, वहां लाइन लॉस कम किया जाएगा। आर्मड केबल और एबीसी लगाने के लिए टेंडर की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। अधिकारियों के अनुसार सबसे पहले मछोदरी, चौक दालमंडी फीडर से जुड़े इलाकों के तार बदले जाएंगे।
आम तौर पर इस गर्मी में तिगुनी बिजली खपत हो रही है। इससे ट्रांसफार्मर जलने, डीओ उड़ने की घटना बढ़ गई है। मुख्य अभियंता तकनीकी एके श्रीवास्तव ने कहा कि लाइन लॉस कम करने और बिजली चोरी रोकने के लिए आर्मड और एबीसी केबल लगाया जाएगा। इसका टेंडर हो चुका है।