स्थापित एवं विस्थापित क्षत्रियों की आपसी भाईचारा विचार गोष्ठी

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

पत्रकार- जयसिंह राजपूत
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर अंतर्गत ग्राम सभा बंजारेपुर में छत्रिय विकास संस्था के तत्वाधान में, डॉ.जयसिंह राजपूत द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसकी अध्यक्षता क्ष0विकास संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशिक सिंह तोमर अहमदाबाद द्वारा किया गया,जिसके मुख्य अतिथि अ. भा.क्ष.महासभा के उमाशंकर सिंह कुशवाहा लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि राजपूत विकास संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यभान सिंह चौहान प्रतापगढ़ रहे,सन 1984 ई.में राजा सिंगरामऊ जौनपुर द्वारा विस्थापित राजपूतों की राजपूत हितकारिणी महासभा का विलय अ0भा0क्ष0 महासभा में यह कहकर कराया था कि,आप भी हमारे भाई हैं अब हमारा और आपका रोटी बेटी जैसा हर सामाजिक संबंध स्थापित होगा,मगर काफी समय बीत जाने के बाद भी पूरी तरह से यह संभव नहीं हो पाया,जिसे लेकर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्षों के मन में जो संवेदना थी उसे धरातल पर लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में एक संदेश देना था कि, सभी क्षत्रिय समान हैं, छोटा -बड़ा,ऊंच-नीच का भेदभाव भुलाकर आपस में सभी सामाजिक संबंध स्थापित करना समय के अनुसार अत्यंत आवश्यक है,वक्ताओं की कड़ी में डॉ.दिलीप कुमार सिंह मध्यस्थता अधिकारी दीवानी जौनपुर,ठा.आद्या प्रसाद सिंह पूर्व संगठन मंत्री अ.भा.क्ष.महासभा, ठा.मोहित सिंह, अभिमन्यु सिंह सोलंकी आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए,इस अवसर पर अ.भा.चौहान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न चौहान एड. डीजीसी.,राजेश चौहान एड. डीजीसी.आजमगढ़,, डॉ श्रवण कुमार चौहान राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय गौसेवक समाज देलही,लक्ष्मीकांत चौहान,आदि लोग उपस्थित रहे संचालन अशोक सिंह राजपूत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *