धार्मिक स्थलों के परिसर के अंदर ही लाउड स्पीकर की आवाज रखे जाने का अयोध्या में संत और मुस्लिम पक्षकारों ने किया स्वागत

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़

ब्यूरो चीफ- सुरेन्द्र कुमार

अयोध्या।
मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए आदेश धार्मिक स्थलों के परिसर के अंदर ही लाउड स्पीकर की आवाज रखे जाने का अयोध्या में संत और मुस्लिम पक्षकारों ने किया स्वागत। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का बयान। दिन भर में 5 बार नमाज की तेज आवाज से लोग होते थे परेशान ।बहुत से लोगों ने लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर किया था आपत्ति। मंदिरों में लाउडस्पीकर उतार दिए गए या वॉल्यूम इतना कम कर दिया गया कि किसी को ना हो परेशानी। अभी तक हम लोग कह रहे थे तो मुस्लिम समाज के लोग नहीं मांन रहे थे बात। अब प्रशासन ने कहा है तो मुस्लिम समाज के लोगों को मानना चाहिए। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बयान। लाउडस्पीकर को लेकर इस समय तेज है बयानबाजी का दौर। मुख्यमंत्री का आदेश है सराहनीय। किसी को भी लाउडस्पीकर से ना हो समस्या इसका रखना चाहिए ध्यान। अत्यधिक तेज आवाज से होता है ध्वनि प्रदूषण। ऐसी आवाज रहे कि परिसर के बाहर ना हो ध्वनि प्रदूषण।बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी का बयान। लाउडस्पीकर के आवाज से किसी को नहीं होनी चाहिए असुविधा। मुख्यमंत्री का बयान और आदेश सराहनीय।अगर सरकार ने परिसर के अंदर लोड स्पीकर की आवाज रखने की बात कही है तो है सही। योगी जी के फैसले का हम करते हैं स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *