श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में गर्भगृह में शिलापूजन कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण

Getting your Trinity Audio player ready...

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में गर्भगृह में शिलापूजन कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण

अयोध्या

पत्रकार सुरेन्द्र कुमार।

सभी चैनल ए0एन0आई आदि से लिंक लेकर लाइव प्रसारण कर सकते है, लाइव प्रसारण 9 बजे से होगा*
अयोध्या 31 मई 2022 (सूवि)ः-दिनांक 01 जून को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा श्रीराम लला गर्भगृह मंदिर के लिए शिलापूजन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। कार्यक्रम स्थल का जायजा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री नृपेन्द्र मिश्र जी सहित मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव श्री चम्पत राय सहित न्यास के अन्य सदस्यों एवं मंदिर प्रशासन से जुड़े अन्य अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर जानकारी ली गयी तथा इसको प्रत्येक दशा में आज अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री दिनांक 01 जून 2022 को लगभग 9ः30 बजे श्रीराम कथा पार्क पर आयेंगे तत्पश्चात हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे एवं श्रीराम जन्मभूमि स्थल अयोध्या के शिलापूजन सम्बंधी कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रामकोट में स्थित श्रीराम लला सदन भी जायेंगे। तत्पश्चात पुनः लगभग 12ः30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ प्रस्थान करेंगे। उल्लेखनीय है कि इसमें उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जो अयोध्या मण्डल के प्रभारी बनाये गये है वह भी भाग लेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा अयोध्या सहित बाहर के संत धर्माचार्यो को भी आमंत्रित किया गया है जो भाग लेंगे तथा शिलापूजन सम्बंधित आदि कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।
इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक शिशिर द्वारा निर्णय लिया गया है तथा शहर में होर्डिंग लगाने के भी निर्देश दिये गये है तथा शहर में अयोध्या के विकास तथा रामलला के मंदिर सहित होर्डिंग आदि लगाये जा रहे है।
मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि प्रशासन से उच्च निर्णय लिया गया है कि श्रीराम जन्मभूमि के सम्बंधित आदि कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाय। इसके सम्बंध में केवल सजीव प्रसारण करने वाली यूनिट के संवाददाता एवं कैमरामैन ए0एन0आई0 और आईडियल कम्युनीकेशन/दूरदर्शन को सीमित मात्रा में लगभग डेढ़ दर्जन पास जारी किया गया है एवं रामजन्मभूमि के कार्यक्रम को सुरक्षा के कारणों से ऐसा किया गया है *बाकी किसी कार्यक्रम के कवरेज हेतु किसी के लिए कोई पास जारी नही किया गया है।* उल्लेखनीय है कि मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ स्वयं ए0एन0आई0 एवं सूचना विभाग की टीम कवरेज के लिए आ रही है जिसकी तीन यूनिटे है जो कवरेज करेगी और स्थानीय सोशल मीडिया गु्रप के माध्यम से सूचनायें और फोटोग्राफ समय-समय पर उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसमें सभी से आवश्यक सहयोग करने की अपील भी की गयी है इसमें मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों आदि से समन्वय करने को कहा गया है तथा मीडिया सम्बंधी जानकारियां जो भी होंगी वह भी दी जायेंगी।
————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *